नासा ने प्लूटो पर संभावित बादलों की खोज की
नासा ने प्लूटो पर संभावित बादलों की खोज की
Share:

हाल में नासा ने अपने नए अन्वेंषण में प्लूटो के बारे में जानकारी एकत्र की है. जिसमे प्लूटो पर बनने वाले संभावित बादलों के बारे में पता लगाया है. नासा के न्यू होराइजन अंतरिक्षयान ने प्लूटो के उपर संभावित बादल होने के संकेत दिए है. जिसमे बर्फ से भरे बौने ग्रह के मौसम के बारे में पता चला है. इस सम्बंध में जानकारी सामने आयी है कि यह के बर्फ के मौसम सोचे गए अनुमान से कही अधिक जटिल है.

अमरीका के साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रमुख अनुसंधानकर्ता एलन स्टर्न ने इस बारे में जानकारी दी है. जिसमे उन्होंने बताया है कि न्यू होराइजन के प्लूटो के पास से उड़ान भरने पर मिले आंकड़ों से जो कुछ निष्कर्ष हम निकाल पा रहे हैं और साथ ही उसकी संभावित खोज को लेकर हम लोग बहुत उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा है कि यहाँ के मौसम विशेष के साथ ही यह और जानकारी भी हम तक पहुंचा रहा है. वही अंतरिक्षयान गर्मी के समय प्लूटो के पास से उड़ान भरने पर मिले आंकड़ों को भी साझा कर रहा है. जिसमे और भी नए निष्कर्ष सामने आ सकते है.

81 हजार साल में बदलता है चन्द्रमा का रूप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -