फिर घिरे कोरोना संकट के बादल, घरेलू टूर्नामेंट को लेकर BCCI ने लिया बड़ा फैसला
फिर घिरे कोरोना संकट के बादल, घरेलू टूर्नामेंट को लेकर BCCI ने लिया बड़ा फैसला
Share:

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस एक बार फिर वापसी कर चुका है। दिन पर दिन बढ़ते हुए मामले सभी की चिंता को बढ़ा रहे हैं। बढ़ते हुए संकट को देखते हुए एक बार फिर से देशभर में तनावपूर्ण स्थिति बननी शुरू हो गई है। आप देख सकते हैं देश के कई शहरों में लॉकडाउन लागू किया जा चुका है और इस सीधा असर खेलों पर भी पड़ता दिख रहा है। जी दरअसल पहले अहमदाबाद में जारी भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज में दर्शकों की एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई और अब बीसीसीआई ने एक और बड़ा कदम उठा लिया है।

जी दरअसल बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी बीसीसीआई ने घरेलू टूर्नामेंट को रद्द करने का फैसला ले लिया है। हम सभी जानते ही हैं कि मैच के आयोजन के लिए पूरी टीम को एक शहर से दूसरे शहर यात्रा करनी होगी, सख्त क्वारंटीन नियमों का पालन करना होगा। बायो-बबल का निर्माण करना होगा। यह सब मौजूदा हालात में मुमकिन नहीं है। ऐसे में जय शाह ने कहा है कि, 'बोर्ड आईपीएल 2021 के बाद इन टूर्नामेंट्स के आयोजन के लिए विंडो तलाशेगा।'

मिली जानकारी के मुताबिक़ एक पत्र में बोर्ड के सचिव जय शाह ने लिखा है कि, 'देशभर में लगे लॉकडाउन की वजह से साल 2020-21 का घरेलू सीजन वैसे ही देरी से शुरू हुआ। हालांकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और आईपीएल नीलामी के बाद बोर्ड ने सफलतापूर्वक विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन करवाया। दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम का भारत दौरा भी जारी है, जो 4 अप्रैल तक चलेगा। खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।'

सीरियाई वित्त मंत्री ने चीन के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप को किया खारिज

जिस चोर को ढूंढ रही थी पुलिस वो निकला मनोरंजन जगत का सुपरस्टार, इस तरह देता था घटना को अंजाम

बीपीसीएल ने की वित्तीय वर्ष 2021 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -