भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंतज़ार ख़त्म, BCCI ने जारी किया अगली सीरीज का शेड्यूल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंतज़ार ख़त्म, BCCI ने जारी किया अगली सीरीज का शेड्यूल
Share:

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम लगभग एक साल के लंबे आरसे के बाद सात मार्च से दोबारा मैदान में अपना खेल दिखाती नजर आएगी। BCCI ने शनिवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला का शेड्यूल जारी करने के साथ ही भारतीय महिला टीम की भी घोषणा कर दी है। अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं के विरुद्ध भारत की आगामी पेटीएम वनडे और टी 20 सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।

आगामी द्विपक्षीय सीरीज में पांच एकदिवसीय और तीन अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम भारत दौरे पर आ रही है।  दोनों टीमें 7-17 मार्च तक पांच वनडे और 20-23 मार्च तक तीन टी-20 मैच खेलेंगी। बता दें कि लॉकडाउन से पहले भारतीय महिला टीम ने आठ मार्च 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम मुकाबला खेला था। टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार स्थान हासिल करने  वाली महिला टीम यहां उप-विजेता रही थी।  

भारतीय महिला टी-20 टीम: 
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर) आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. प्रथ्युषा, सिमरन दिल बहादुर

भारतीय महिला एकदिवसीय टीम: 
मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पुनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), स्वेता वर्मा (विकेटकीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूषा, मोनिका पटेल

Ind Vs Eng: अंतिम टेस्ट से पहले 'विराट ब्रिगेड' को बड़ा झटका, टीम से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

IPL शुरू होने से पहले डेविड वार्नर का बड़ा दावा, बोले- इस बार विजेता बनेगी सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2021: BCCI के प्लान में हो सकता है बदलाव, बढ़ते कोरोना मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -