गूगल ने ख़ास डूडल बनाकर किया मशहूर गिटारिस्ट BB King को याद
गूगल ने ख़ास डूडल बनाकर किया मशहूर गिटारिस्ट BB King को याद
Share:

गूगल ने आज खास डूडल बनाया है और उस ख़ास डूडल से गूगल ने मशहूर गिटारिस्ट BB King को याद किया है. जी हाँ, आज बीबी किंग की 94वीं जयंती है और दुनियाभर में उन्हें 'King of the Blues' के नाम से भी जाना जाता है. आप सभी को बता दें कि गूगल ने आज किंग की याद में एक ऐनिमेटेड डूडल से उनकी जिंदगी को दिखाने की कोशिश की है जो आप देख सकते हैं. इसी के साथ इस डूडल में किंग हाथ में गिटार पकड़े नजर आ रहे है और बैकग्रउंड में एक भावपूर्ण संगीत चल रहा है. आप सभी को बता दें कि किंग का जन्म साल 1925 में मिसिसिपी में हुआ था और संगीत की तरफ उनका शुरू से ही बहुत अधिक रुझान था. ऐसे में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रोड के किनारे गिटार बजाने के साथ की थी और समय के साथ ही उनकी परफॉर्मेंस और टैलेंट को लोगों ने पहचानना शुरू किया.

वहीं किंग की काबिलियत को देखते हुए उन्हें एक रेडियो स्टेशन में भी नौकरी मिल गई. उसके बाद रेडियो स्टेशन पर किए जाने वाले शो के चलते उन्हें और पहचान मिली और लोग उन्हें प्यार से 'Beale Street Blues Boy' के नाम से जानने लगे. वहीं यह नाम बहुत लंबा था इस कारण से लोगों ने उन्हें बीबी बुलाना शुरू कर दिया. वहीं किंग ने अपनी पहली रिकॉर्डिंग साल 1949 में की और उनका शो 'Three O'Clock Blues' काफी हिट रहा. आपको बता दें कि किंग को शानदार परफॉर्मेंस के लिए 15 बार ग्रैमी अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. कहा जाता है जब किंग 70 साल के थे तब भी वह हर साल औसतन 200 कॉन्सर्ट का हिस्सा बनते थे और किंग को अपने गिटार से काफी गहरा लगाव था.

इसी के साथ किंग के बारे में एक किस्सा काफी मशहूर है कि वह एक बार आग की चपेट में आए एक नाइट क्लब में केवल इसलिए घुस गए थे कि वहां उनका गिटार रखा था. आपको बता दें कि साल 2015 मई में उन्होंने ने 89 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.

लोगों में मचा हड़कंप जब देख लिया 3 फीट लंबा सफेद कोबरा

फिर कहर बरपा गई पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर, इस बार स्कर्ट में दिए सेक्सी पोज

दुनिया का सबसे खतरनाक पुल, जिसकी तस्वीरें ही पैदा कर देगी आपमें डर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -