बताते हैं बताते हैं

एक पुलिस वाला रास्ते में चेकिंग कर रहा था तभी सामने से एक आदमी आता दिखा।

पुलिस वाले ने उससे पूछा कि इस लाल बैग में क्या है?

आदमी ने कहा, बताते हैं बताते हैं।

पुलिस वाले ने फिर पूछा, क्या है? 

आदमी ने फिर कहा, बताते हैं बताते हैं।

पुलिस वाले को थोड़ा शक हुआ और वह उसे थाने ले आया।

थाने में बम डिफ्यूज करने वालों को बुलाकर उसका बैग खुलवाया तो उसमें बताशे निकले।

पुलिस वाले ने उससे कहा कि इसमें बताशे हैं तुम बोल क्यों नहीं रहे थे। 

आदमी ने कहा कि इत्ती देल से यही तो तह लहा था ती इतमें बताते हैं बताते हैं।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -