आज ही के दिन पहली बार खेला गया था बास्केटबॉल, जानिए 20 जनवरी का इतिहास
आज ही के दिन पहली बार खेला गया था बास्केटबॉल, जानिए 20 जनवरी का इतिहास
Share:

इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 20 जनवरी को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा। 

जानिए 20 जनवरी का इतिहास:-
1930: आज के दिन चांद पर बज एल्ड्रिन ने कदम रखा था. वे चांद पर जाने वाले दूसरे शख्स थे.
1958: अंटार्कटिक को पार करने के मिशन के साथ में आज ही के दिन खोजी दल साउथ पोल पर मिला था. यह अंटार्कटिक को सतह से पार करने की पहली कोशिश थी.
1961: जॉन एफ़ केनेडी अमरीका के राष्ट्रपति बने थे. वे अमरीका के तब तक से सबसे कम उम्र के निर्वाचित राष्ट्रपति थे.
1988: पश्‍तून की स्वतंत्रता के सबसे बड़े कार्यकर्ता और सीमांत गांधी कहे जाने वाले अब्‍दुल गफ्फार खान का इंतकाल हुआ था.
2002: क्यूबा स्थित अमरीकी सैनिक अड्डे ग्वांतानामो बे की जेल में बंद कैदियों की तस्वीरें पहली बार सार्वजनिक हुई थीं तथा उनको लेकर बहुत विवाद हुआ था.
2005: ग्‍लैमरस भूमिकाओं के दम पर नायकिओं की छवि बदलने वाली परवीन बॉबी की मौत हुई थी.
1817: कलकत्ता (अब कोलकाता) में हिन्दू कॉलेज की स्थापना हुई.
1892: पहली बार बास्केटबॉल खेला गया.
2005: बालीवुड अभिनेत्री परवीन बाबी का निधन.
2009- बराक ओबामा ने अमेरिका के 44 वें राष्ट्रपति के तौर पर पदभार संभाला.
1945: सर्जिकल स्‍ट्राइक के मास्‍टर माइंड माने जाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का जन्म आज ही के दिन 20 जनवरी को हुआ था.

पिता ने कर दी अपनी ही 24 वर्षीय बेटी की हत्या, हैरान कर देने वाला मामला

रानी रामपाल ने अपनी वापसी के साथ की गोल की शुरुआत

भारत के गोलकीपिंग कोच का बड़ा बयान, कहा- "समय आने पर श्रीजेश की जगह लेगा यह प्लेयर..."

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -