तुलसी के पौधे ने बदल दी जिंदगी
तुलसी के पौधे ने बदल दी जिंदगी
Share:

व्यक्ति के जीवन में अनेकों कष्ट परेशानियाँ आते हे यदि उन्हे दूर करने के सरल उपाय जानकारी मे आते हे तो अवश्य करना चाहिये। यदि उन उपायों को अपनाकर किसी भी प्रकार की परेशानि दूर हो जाए तो उससे अच्छी बात भला क्या होगी। यह एक तुलसी का पौधा जिसके प्रयोग को अपनाकर आप कष्टों से दूर और अपने घर में खुशहाली ला सकते हैं।

जानिये इस पौधे की विशेषता –

1. घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिये।इसे लगाने से आपके परिवार में प्रेम बढ़ता है। इस पौधे के पत्तों में वो शक्ति होती हे जो की आपके रोगों को मुक्त करते हे इन पत्तों का सेवन हमे नित्य नियम से करना चाहिये।

2. आप अपने घर के ईशान कोण जो उत्तर-पूर्व मे बनता हे उस स्थान को साफ-सुथरा रखें जिससे सूर्य की किरणें घर में प्रवेश कर सकें।

3. भोजन पकाते समय गृहिणी का मुख हमेशा पूर्व दिशा की ओर होना अतिआवश्यक है इसका असर भोजन पर भी पड़ता है इससे भोजन सुपाच्य और स्वादिष्ट बनता है। यदि व्यक्ति पूर्व दिशा की ओर मुख करके भोजन करता हे तो उस भोजन से अत्याधिक शक्ति मिलती है।

4. यदि आपके बच्चे पढ़ने में कमजोर हैं तो उन्हें पूर्व दिशा की ओर मुख करके अध्ययन करना चाहिए। इससे उन्हें लाभ होगा और उनकी बुद्धी विकसित होगी ।

5. यदि किसी कन्या के विवाह में विलम्ब हो रहा हो तो उसे उन्हें उत्तर-पश्चिम दिशा के कमरे में स्यन करने से उसका विवाह जल्द व अच्छे परिवार में होगा।

6. रात को सोते समय व्यक्ति का सिर हमेशा दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए। कभी भी व्यक्ति को उत्तर दिशा की ओर सिर करके नहीं सोना चाहिये उत्तर दिशा में सिर करके सोने से वह जीवन भर अस्वश्थ रहता है रोगो से छुटकारा नहीं मिलता उसकी पाचन क्रिया पर गलत प्रभाव पड़ता है।

7. यदि आप घर में कभी-कभी पानी में नमक डालकर पोंछा लागते हे तो आपकी नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जायेगी।

8. घर से निकलते वक्त अपने अपने माता-पिता प्रणाम करना चाहिए। इससे बृहस्पति और बुध खुश होते हैं और आपके हर कार्य को सिद्ध करते है।

9. आपके घर का प्रवेश द्वार अच्छी तरह साफ स्वक्छ होना चाहिए। प्रवेश द्वार जितना साफ स्वक्छ होगा घर में लक्ष्मी उतने ही जल्द आना शुरू हो जायेगी प्रवेश द्वार के पास ॐ, शुभ-लाभ जैसे मांगलिक चिह्नों को अवश्य बनाये।

10. आप अपने शयन कक्ष में देवी देवता की तशवीर न लगाये शयन कक्ष में टेलीविजन कभी न रखें क्योंकि इससे शारीरिक क्षमताओं पर विपरीत असर पड़ता है। आप अपने घर मे शंख अवश्य रखें। इसके बजाने से आपके तथा आपके परिवार के सारे रोग व आसपास के रोगाणु नष्ट होते हैं।

11. आप अपने शयन कक्ष में देवी देवता की तशवीर न लगाये शयन कक्ष में टेलीविजन कभी न रखें क्योंकि इससे शारीरिक क्षमताओं पर विपरीत असर पड़ता है।

12. यदि आप पक्षियों को दाना खिलाते हे और गाय को रोटी और चारा खिलाते हे तो गृह दोष का निवारण जल्द ही हो जायेगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -