काम नहीं तो वेतन भी नहीं, कलेक्टर ने मचाई खलबली
काम नहीं तो वेतन भी नहीं, कलेक्टर ने मचाई खलबली
Share:

बरेली : अधिकारी भले ही लोगों की सुने नहीं या फिर लोग अपने काम के लिये अधिकारियों के पास चक्कर लगाते रहे, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं है कि अधिकारियों का वेतन रोक दिया जाये। लेकिन बरेली के कलेक्टर पंकज यादव एक मात्र ऐसे अधिकारी है, जिन्होंने काम नहीं तो वेतन नहीं का फंडा अपनाते हुये अधिकारियों का वेतन ही रोक दिया है।

यादव ने अपना वेतन भी रोकते हुये 176 अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया। बताया गया है कि अधिकारियों के पास शिकायतों का अंबार लगा हुआ है, बावजूद इसके अधिकारी शिकायतों का निवारण करने के लिये रूचि नहीं लेते है तथा इस कारण संबंधित लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

कलेक्टर पंकज यादव ने कामचोरी अधिकारियों को सबक सिखाने के लिये उनका वेतन ही रोक दिया। उनका कहना है कि शिकायतों का निपटारा करें और अधिकारी अपना वेतन प्राप्त कर लें। कलेक्टर के इस आदेश से अधिकारियों में खलबली मच गई है तथा अधिकारी अपना वेतन प्राप्ति के लिये न केवल कलेक्टर से अनुरोध कर रहे है वहीं कलेक्टर कार्यालय के भी चक्कर काटे, परंतु अधिकारियों को सफलता नहीं मिल सकी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -