पत्नी मायके से नहीं ला रही थी 2 लाख रुपए तो पति ने की जान से मारने की कोशिश
पत्नी मायके से नहीं ला रही थी 2 लाख रुपए तो पति ने की जान से मारने की कोशिश
Share:

अपराध का एक मामला हाल ही में बरेली से सामने आया है. इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक़ दो लाख रुपये के लिए फर्नीचर कारोबारी ने पत्नी को जमकर पीटा और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की है. जी हाँ, वहीं इस मामले में अपने पति से महिला को जान बचाने के लिए घर से भागना पड़ा. वहीं बताया गया है कि बीते मंगलवार को वह मायके वालों के साथ ई-रिक्शा से एसएसपी कार्यालय पहुंची, लेकिन उनके नहीं मिलने पर मायूस होकर लौट गई. वहीं बीते मंगलवार के दिन में एक ई-रिक्शा से में चार महिलाएं एसएसपी कार्यालय पहुंचीं और उसमें चार महिलाएं बैठीं थीं, जिनमें एक बदहवास हालत में थी.

उस मामले में महिलाओं से पूछने पर पता चला कि ''बदहवास हालत में बैठी महिला पुराना सतीपुर पीली मिट्टी निवासी मैनाज है. उसकी शादी ढाई साल पहले एक फर्नीचर कारोबारी से हुई थी. मैनाज ने बताया कि उसके पति कारखाने में लगाने के लिए दो लाख रुपये मांग रहे हैं. उसके पिता का इंतकाल हो चुका है. बूढ़ी मां इतनी बढ़ी रकम का इंतजाम नहीं कर सकती.''

अब इस मामले में यह आरोप लगाया कि ''सोमवार रात कहासुनी होने पर पति ने उसको जमकर पीटा. उसका गला दबाने की कोशिश भी की. मारपीट में उसके घर वाले भी शामिल रहे. पति के चंगुल से छूटने पर वह भागकर अपने मायके जा पहुंची. मायके वाले उसे लेकर बारादरी थाने गए. वहां से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. वहां प्राथमिक उपचार हुआ.'' उसका आरोप था कि ''शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों को नहीं पकड़ पाए हैं.''

मासूम बच्ची का रोना बर्दाश्त नहीं हुआ तो गला दबाकर हमेशा के लिए कर दी आवाज बंद

(माकपा) के प्रमुख कोदीयेरी बालकृष्णन के बेटे पर बार डांसर ने लगाया रेप का आरोप

पुलिस द्वारा पकड़े गए ऑटो की देखभाल करना चौकीदार को पड़ा भारी

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -