'इससे ज्यादा ड्यूटी नहीं कर सकता..', कहकर ट्रेन को बीच में छोड़ चला गया लोको पायलट
'इससे ज्यादा ड्यूटी नहीं कर सकता..', कहकर ट्रेन को बीच में छोड़ चला गया लोको पायलट
Share:

लखनऊ: भीषण गर्मी में ओवरटाइम ड्यूटी से तंग आकर एक लोको पायलट बरेली में मेन लाइन पर ही मालगाड़ी खड़ी छोड़कर निकल गया। बताया जा रहा है कि बरेली जंक्शन पर सुबह 9:23 बजे एक मालगाड़ी दो नंबर मेन लाइन पर पहुंची थी। जिसके बाद लोको पायलट ने यह कहते हुए कि वह 10:30 घंटे ड्यूटी कर चुका है, मालगाड़ी को आगे ले जाने से मना कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी के ड्राइवर आजकल भीषण गर्मी की वजह से ओवरटाइम ड्यूटी से परेशान हैं। आरोप है कि उनसे 12-12 घंटे तक ड्यूटी कराई जा रही है। बरेली जंक्‍शन की मेन लाइन पर मालगाड़ी छोड़कर लोको पायलट के गायब हो जाने के पीछे भी यही कारण बताया जा रहा हैै। बता दें कि ट्रेन को बरैली से लखनऊ की तरफ  ले जाया जाना था। लेकिन लोको पायलट रेल इंजन में लॉक लगा दिया और मालगाड़ी में ब्रेक लगा कर वहां से चला गया। 

इस बारे में बरेली जंक्शन स्टेशन मास्टर ने इज्जतनगर के अफसरों के साथ भी बात की। दूसरे लोको पायलट की व्यवस्था की जा रही है। वहीं, ट्रेन को स्टेशन पर छोड़कर जाने वाले लोको पायलट के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सुबह 9:23 बजे से मालगाड़ी मेन लाइन नंबर दो पर खड़ी हुई है। जिसके कारण रन थ्रू गाड़ियों को प्लेटफार्म की दो की लाइन नंबर तीन से निकला जा रहा है।

लाउडस्पीकर पर जारी घमासान के बीच सीएम योगी का सख्त आदेश, अफसरों को दिए ये निर्देश

'जहांगीरपुरी में अतिक्रमण पर न चले बुलडोज़र..', जानिए सुप्रीम कोर्ट में क्या बोले कपिल सिब्बल और दुष्यंत दवे ?

भारत और ब्रिटैन में होगा 1 अरब पाउंड का समझौता, मुलाकात के बाद ऐलान करेंगे मोदी और जॉनसन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -