न्यूयॉर्क : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर सोमवार को जब राष्ट्रपति ओबामा और PM नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई, तो मुलाकात के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने बयान दिया, 'हम राष्ट्रपति मोदी के क्लीन एनर्जी के लिए उनकी प्रतिबद्धता को देखकर काफी खुश हैं.' हालांकि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तुरंत ही अपनी गलती को सुधार लिया, लेकिन तब तक ये गलती कैमरे में कैद हो चुकी थी.
PM मोदी को राष्ट्रपति कहने की राष्ट्रपति ओबामा की यह गलती से व्हाइट हाउस के ट्रांसक्रिप्ट में कैद हो गई. बाद में व्हाइट हाउस की ओर से नई ट्रांसक्रिप्ट जारी की गई, इसमें राष्ट्रपति ओबामा PM मोदी को 'राष्ट्रपति' मोदी की जगह 'प्रधानमंत्री' मोदी कह रहे हैं.
ये था बयान
संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन के बाद PM मोदी और ओबामा की मुलाकात हुई, इसके बाद राष्ट्रपति ओबामा ने बयान दिया . बयान वाले इस वीडियो में ओबामा ने मोदी की तारीफ करते हुए कहाकि 'ऊर्जा के क्षेत्र में प्रेसिडेंट मोदी के प्रयासों से हमें बल मिला है.'