जन्म दिन विशेष : राजनीति में दोबारा कदम रखेंगे बराक ओबामा
जन्म दिन विशेष : राजनीति में दोबारा कदम रखेंगे बराक ओबामा
Share:

वॉशिंगटन :  पूर्व अमेरिकी  राष्‍ट्रपति बराक ओबामा जो आज अपना 57वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 4 अगस्त 1961 को हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने एक नया फैसला लिया है. बराक ओबामा एक बार फिर राजनीति में कदम रखने जा रहे है. बराक ओबामा अमेरिका में होने वाले मध्‍यावधि चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करते नज़र आएंगे. 

 


बराक ओबामा से जुड़ी जानकारियां

-ओबामा के जन्म को लेकर भी विवाद हुआ है. उनके विरोधियों ने कहा कि वे अमेरिका नहीं बल्कि केन्या में जन्मे हैं. 
-ओबामा को 2009 में शांति का नोबेल पुरस्कार भी मिल चूका है. 
-ओबामा का नाम 2005 में टाइम मैगजीन द्वारा विश्व के महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सूची में आया. 
-ओबामा अक्सर बास्केटबॉल खेलते हैं. वे बास्केटबॉल के अच्छे खिलाड़ी भी हैं. 
-बराक ओबामा 2008 में पहली बार अमेरिका के इतिहास में पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने थे.
-बराक ओबामा का जन्म होनुलूलू में हुआ था।.
-ओबामा की मां अमेरिकी श्वेत हैं तथा उनके पिता केन्या के एक बुद्धिजीवी अश्वेत.
-बचपन में उन्हें बैरी के नाम से पुकारा जाता था.
-बराक ओबामा जब छोटे थे तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया. 
-बराक ओबामा जब 6 साल के थे, तब उनकी मां ने एक इं‍डो‍नेशियाई व्यक्ति से शादी कर ली.
-ओबामा को स्‍पाइडर मैन कॉमिक्‍स कलेक्‍ट करना पसंद है. वे उन्‍हें खरीदते हैं, पढ़ते हैं और कलेक्‍ट कर लेते हैं.

ख़बरें और भी...

मुशर्रफ को उम्रकैद या सजा-ऐ-मौत, सुनवाई 20 अगस्त को

अब तक की बड़ी सुर्खियां विस्तार से

आंतकी हमले में मारे गए पर्यटकों की मौत को तजाकिस्तान ने खारिज किया

पाकिस्तान: लड़कियों की शिक्षा के खिलाफ कट्टरपंथी, 12 स्कूल किए ख़ाक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -