तानाशाह की इस हरकत से ओबामा को आया गुस्सा
तानाशाह की इस हरकत से ओबामा को आया गुस्सा
Share:

वाॅशिंगटन : हाईड्रोजन बम समेत अन्य हथियारों का परीक्षण कर दुनिया को हिला देने वाला उत्तर कोरिया अब अमेरिका के निशाने पर आ गया है। दरअसल एक परमाणु परीक्षण करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्योंगयांग को चेतावनी दी और कहा कि उत्तर कोरिया को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध मानने होंगे। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी परमाणु परीक्षण की निंदा की।

दरअसल उत्तर कोरिया के बढ़ते कदमों को लेकर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्वेन और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अंबे के साथ काफी चर्चा की। ओबामा ने अपने बयान में कहा कि इस तरह के मामलों में अमेरिका यूएन के साथ मिलकर कार्य करेगा और अपने अन्य साझेदारों के साथ तालमेल रखेगा।

इस मामले में प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट का कहना था कि उत्तर कोरिया को कई गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। गौरतलब है कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने उत्तर कोरिया की ओर से सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण करने के बाद इसके विरूद्ध नए प्रतिबंध लगाने की सुरक्षा परिषद से अपील भी की थी।

भारत-पाक तनाव से अमेरिका चिंतित

पाक के परमाणु हथियारों से अमेरिका भी चिंतित

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -