बाराबंकी हादसा: 13 लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुःख, किया मुआवज़े का ऐलान
बाराबंकी हादसा: 13 लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुःख, किया मुआवज़े का ऐलान
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने मृतक के परिवार वालों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाने की घोषणा की है. पीएम मोदी ने कहा कि वह इस हादसे से बेहद दुखी हैं. उन्होंने जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. यहां डबल डेकर बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें 13 लोगों की जान चली गई है. इसके अलावा हादसे में 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा थाना देवा अंतर्गत आने वाले माती क्षेत्र में हुआ है. पीएम मोदी ने सुबह ट्वीट करते हुए लिखा कि 'यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बेहद दुखी हूं. शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है. सभी घायल साथियों के उचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है.'

वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'

लखीमपुर हिंसा: कहाँ है मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा ? यूपी पुलिस के IG बोले- तलाश जारी है...

अर्जेंटीना ने किया बच्चों के लिए सिनोफार्म वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग का समर्थन

अगले हफ्ते अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे इजरायल के विदेश मंत्री

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -