बॉलीवुड के मशहूर सिंगरों में शामिल सिंगर व म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी जो की बॉलीवुड में संगीत जगत का एक बहुत ही जाना-पहचाना नाम है। खबरों के मुताबिक हमे पूर्व में यह भी पता चला था की सिंगर व म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी दर्शकों के बीच में अपना एक नया म्यूजिक एलबम रिलीज भी रिलीज कर चुके है.
आपको बता दे कि हिंदी फिल्म जगत में बप्पी लहरी को 'रांबा हो' और 'कोई यहां आहा नाचे नाचे' जैसे गीतों के लिए जाना जाता है. जानकारी के मुताबिक अबकी बार मशहूर संगीतकार व गायक बप्पी लाहिड़ी ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने हमेशा आम लोगों की पसंद को ध्यान में रखकर संगीत बनाया न कि यह सोचकर कि इसकी इतिहास में क्या जगह होगी.
इसके साथ ही अपनी एक इस चर्चा के दौरान सिंगर बप्पी दा ने आजकल के हिट संगीत पर भी अपनी राय देते हुए कहा कि, "मैं जनता के लिए संगीत बनाता हूं. अगर लोगों को गाना पसंद आया तो वह फिर हिट है. आज के गानों की आलोचना करने का कोई मतलब नहीं है, चाहे वे रचनात्मक रूप से अच्छे हों या बुरे.