नवंबर के महीने में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक
नवंबर के महीने में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक
Share:

नवंबर का महीना शुरू हो गया है ऐसे में इस महीने की शुरुआत से ही कई नियम बदल चुके हैं। इसी के साथ ही इस महीने आपको अपने काम निपटाने के लिए पहले ही प्लानिंग करनी पड़ सकती है। जी दरअसल ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस महीने में ही दिवाली, छठ पूजा, भाई दूज समेत तमाम त्योहारों को आने में कुछ ही समय बचा है और इसी के कारण कई दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसा में आप अभी से यह जान लीजिए कि कब-कब बैंक हॉलिडे है और किस दिन आप बैंक जाकर अपने काम निपटा सकेंगे। 

17 दिन बैंकों में रहेगी छुट्टियां-
1 नवंबर यानि आज- कन्नड़ राज्योत्सव और कुट ( बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद)
3 नवंबर– नरक चतुर्दशी ( बेंगलुरु के बैंक में कामकाज बंद रहेगा )
4 नवंबर– दिवाली अमावस्या/काली पूजा (बेंगलुरु को छोड़कर सभी शहरों के बैंक रहेंगे बंद)
5 नवंबर– दिवाली/न्यू ईयर/गोवर्धन पूजा (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में बैंकों में कामकाज बंद रहेंगे )
6 नवंबर– भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दिवाली (गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंकों में बंद रहेगा कामकाज)
10 नवंबर– छठ पूजा/सूर्य षष्ठी/डाला छठ (पटना और रांची में बैंक हॉलिडे)
11 नवंबर– छठ पूजा (पटना के बैंकों में बंद रहेगा कामकाज)
12 नवंबर– वांगला महोत्सव ( शिलांग में बैंक में कामकाज रहेगा बंद )
19 नवंबर– गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा ( आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर के बैंक रहेंगे बंद)
22 नवंबर– कनकदास जयंती (बेंगलुरु के बैंक में बंद रहेगा कामकाज)
23 नवंबर– सेंग कुट्सनेम ( शिलांग के बैंक रहेंगे बंद)

दिवाली से लेकर छठ तक, यहाँ जानिए नवंबर महीने में आने वाले त्योहारों की लिस्ट

दिवाली-छठ से पहले रेल यात्रियों को बड़ा झटका, रद्द हुईं यह यात्री ट्रेनें

1 नवंबर से बदलेंगे बैंक, रेलवे, LPG बुकिंग समेत कई बड़े नियम, आम आदमी पर पड़ेगा सीधा असर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -