यहाँ जानिए दिसंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
यहाँ जानिए दिसंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
Share:

दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से दिसंबर महीने में आने वाली छट्टियों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी गई है जो आप देख सकते हैं। वैसे तो आप जानते ही होंगे कि रविवार के दिन देशभर के सभी बैंक बंद रहते हैं लेकिन इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों को अवकाश मिला है। यह रूटीन की छुट्टियां होती हैं लेकिन इससे परे व्रत, त्यौहार, कुछ खास पर्व के दिन भी बैंक बंद रहते हैं।

इसी के साथ राष्ट्रीय अवकाश के दिन और अन्य क्षेत्रीय अवकाश के दिन भी बैंक बंद रहते हैं। आप जानते ही होंगे साल में कुछ राष्ट्रीय अवकाश में न्यू ईयर, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, गांधी जयंती, दिवाली, होली, क्रिसमस, ईद शामिल हैं। अब इसी क्रम में दिसंबर महीने एक ही राष्ट्रीय अवकाश है जो क्रिसमस है। इसी के साथ अलग-अलग राज्यों में कुछ क्षेत्रीय छुट्टियां भी रहने वाली है। जो हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए बताते हैं वह लिस्ट जिसमे लिखा है कि दिसंबर के महीने में किसके इलाके में किस दिन बैंक बंद है।

कब-कब और कहाँ-कहाँ रहेगा बैंक का अवकाश- 


दिसंबर 1: नगालैंड में राज्य स्थापना दिवस की छुट्टी
दिसंबर 1: अरुणाचल प्रदेश में फेथ दिवस की छुट्टी
दिसंबर 3: कर्नाटक में कनाकाडसा जयंती
दिसंबर 3: त्रिपुरा में वर्ल्ड डिसएब्ल्ड डे
दिसंबर 3: गोवा में Feast of St। Francis Xavire डे की छुट्टी
दिसंबर 5: शेख मोहम्मद अब्दुल्ला का जन्मदिन
दिसंबर 12: दूसरा शनिवार
दिसंबर 18: मेघालय में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि
दिसंबर 18: छत्तीसगढ़ में गुरुघासी दास जयंती
दिसंबर 19: गोवा लिबरेशन डे
दिसंबर 19: पंजाब में गुरु तेग बहादुर जी शहीदी दिवस
दिसंबर 25: क्रिसमस (राष्ट्रीय अवकाश)
दिसंबर 30: सिक्किम में तामू लोसर
दिसंबर 30: मेघालय में यू कियांग नंगबाह
दिसंबर 30: मणिपुर में न्यू ईयर इव की छुट्टी

यहाँ ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सभी बच्चों को फ्री टेबलेट देगी सरकार

मुरैना कृषि मंडी में चली ताबड़तोड़ गोलियां, आपस में भिड़े दो किसान गुट

पवित्रा-एजाज को साथ देख भड़के X-हस्बैंड, कहा- 'तलाक के बाद उसके साथ रहना'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -