होली पर इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटालें जरुरी काम
होली पर इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटालें जरुरी काम
Share:

नई दिल्ली : अगर आप भी होली की खरीदारी के लिए कैश निकालने या फिर किसी और जरूरी काम से बैंक जाने की सोच रहे हैं तो आज और कल यानी सोमवार-मंगलवार तक ही बैंक का अपना काम निपटा लें। इसके बाद होली और बाकी छुट्टियों के चलते बैंक चार दिन तक बंद रहेंगे। इस दौरान एटीएम में कैश की किल्लत भी हो सकती है। 

गोवा और देश ने आज एक सितारा खो दिया : सुमित्रा महाजन

इस कारण बंद रहेंगे बैंक 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीच में हालांकि एक दिन के लिए बैंक खुलेंगे, लेकिन दो दिन की छुट्टी के बाद बैंक खुलने से भारी भीड़ भी रह सकती है। हालांकि इन चार दिनों में बैंकों में छुट्टी अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होगी। ऐसे में आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि अगले 4-5 दिनों में आपके राज्य में किस दिन बैंक बंद रहेंगे और किस दिन खुलेंगे। देशभर में होली का त्यौहार 20 और 21 मार्च को मनाया जाएगा।

परिकर की सादगी का हर कोई था कायल, पसंद नहीं थी लाल बत्ती की गाड़ियां

इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक 

जानकारी के मुताबिक 20 मार्च को होली और 21 मार्च को दुल्हेंडी है, जिसमें रंगों से होली खेली जाएगी। इस दौरान बैंकों में 20 और 21 मार्च को छुट्टी रहेगी। हालांकि कुछ राज्यों में केवल 21 मार्च को ही बैंकों की छुट्टी है। जैसे कि गुजरात और कुछ अन्य राज्यों के सरकारी बैंकों में 20 मार्च को होली की छुट्टी नहीं है। उत्तर प्रदेश में 20 और 21 मार्च दोनों दिन बैंकों की छुट्टी है। 20-21 के बाद 22 मार्च को बैंक खुलेंगे, लेकिन दो दिन की छुट्टी के बाद बैंक खुलने से भीड़ रह सकती है। 22 मार्च को हालांकि 'बिहार डे' होने के कारण बिहार के सरकारी बैंकों में छुट्टी रहेगी, लेकिन बाकी राज्यों के बैंक खुलेंगे।

अपने आखिरी ट्वीट में भाऊ साहब को श्रद्धांजलि दे गए परिकर

नदियों में प्रदूषण को रोकने में नाकाम यूपी सरकार पर, एनजीटी ने लगाया पांच करोड़ का जुर्माना

आज से शुरू होंगे लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -