बांग्लादेश कोर्ट ने ब्लॉगर रजीब हैदर की हत्या के जुर्म में सुनाई 2 छात्रों को सजा-ए-मौत
बांग्लादेश कोर्ट ने ब्लॉगर रजीब हैदर की हत्या के जुर्म में सुनाई 2 छात्रों को सजा-ए-मौत
Share:

ढाका: गुरुवार को बांग्लादेशी कोर्ट ने धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर अहमद रजीब हैदर की हत्या के अपराध में 2 छात्रों को मौत की सजा सुनाई है जबकि प्रतिबंधित अंसाररूल्लाह बांग्ला टीम के प्रमुख सहित 6 लोगो को अलग-अलग अवधियों के लिए कैद की सजा सुनाई है. बता दे की तक़रीबन 3 वर्ष पहले यहां ब्‍लॉगर की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया था. जानकारी दे की यह फैसला विशेष सुनवाई न्यायाधिकरण-3 के न्यायाधीश सैयद अहमद ने 7 मुजरिमों को मौजूदगी में सुनाया.

बता दे की जिन आरोपियों को मौत की सजा सुनाई गई है उनमे से एक फरार है है . न्यायाधीश ने एक निजी विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी मोहम्मद फैजल बिन नयेम उर्फ द्वीप तथा फरार रेदवानुल आजाद को मौत की सजा के लिए फैसला सुनाया.

साथ ही साथ उन पर 10-10 हजार टका का जुर्माना भी लगाया गया. मिली जानकारी के हवाले से मकसुदाल हसन उर्फ अनीक को उम्रकैद एवं 10 हजार टका जुर्माना, मोहम्मद एहसान रेजा उर्फ रूम्मान, नयेम सिकदर उर्फ इराज तथा नफीस इम्तियाज को 10-10 साल कैद और 5-5 हजार टका जुर्माना तथा सदमान यासिर महमूद को 3 साल की कैद की सजा सुनाई गई एवं 2 हजार टका जुर्माने से दण्डित किया गया.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -