अटलजी को बांग्लादेश में किया जायेगा सम्मानित
अटलजी को बांग्लादेश में किया जायेगा सम्मानित
Share:

ढाका : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी को बांग्लादेश भी सम्मानित करने जा रहा है। इस दौरान बांग्लादेश उन्हें वर्ष 1971 में पाकिस्तान से मुक्त करवाने में मदद करने के योगदान के लिए सम्मानित करेगा। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 6 जून को प्रस्तावित बांग्लादेश यात्रा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी का फ्रेंड्स आॅफ बांग्लादेश लिबरेशन वार अवाॅर्ड सौंप दिया जाएगा। यही नहीं भारतरत्न श्री वाजपेयी अस्वस्थ्य हैं जिसके चलते वे सम्मान लेने बांग्लादेश नहीं जा सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी द्वारा पुरस्कार के मसौदे प्रशस्ति के हवाले से कहा गया कि मुक्ति संग्राम की शुरूआत से ही वाजपेयी द्वारा बांग्लादेश की स्वतंत्रता को लेकर समर्थन देने के लिए कठोर कदम उठाए जाने होंगे।

यही नहीं भारतीय जनसंघ के तत्कालीन अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य के तौर पर बांग्लादेश के लोगों के अधिकारों को लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुहिम संचालित की गई थी। यही नहीं प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन का बलिदान करने के लिए भारतीय सैन्य बलों के जवानों के परिजन को सम्मानित करने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -