सामने आया विकास दिव्यकीर्ति का पूरा वीडियो, श्री राम-माता सीता ही नहीं तुलसीदास को भी किया टारगेट
सामने आया विकास दिव्यकीर्ति का पूरा वीडियो, श्री राम-माता सीता ही नहीं तुलसीदास को भी किया टारगेट
Share:

दृष्टि IAS के डॉ. विकास दिव्यकीर्ति इस समय सुर्ख़ियों में हैं। जी दरअसल उनकी एक टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। हालाँकि अब उसमें एक नया ट्विस्ट आ गया है। इस समय पूरे ट्विटर पर #BanDrishtiIAS की मांग हो रही है और अब इन सभी के बीच 2 मिनट 20 सेकंड का उनका एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने सीता मैया पर जो टिप्पणी की थी, वो असल में एक किताब से ली गई थी। जी दरअसल दृष्टि IAS के फाउंडर के समर्थन में उतरे लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है और उनका कहना है कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है।

जी दरअसल ट्विटर पर @satyavachane नाम के हैंडल से यूजर ने लिखा है, यह लेख पुरुषोत्तम अग्रवाल का है, जिसका हवाला विकास दिव्यकीर्ति क्लासरूम में दे रहे थे। आप सभी को बता दें कि वायरल क्लिप में डॉ. विकास दिव्यकीर्ति कह रहे हैं, ‘किताब में एक प्रसंग आता है। एक लेख मैंने पढ़ा…पुरुषोत्तम अग्रवाल जी का लेख था शायद। तो उन्होंने संस्कृत का एक कथन कोट किया है। वाल्मीकि रामायण का है या उसके नजदीकी किसी रचना का है। आप चाहेंगे तो मैं उसे लाकर दिखाऊंगा। जब राम युद्ध जीते रावण से। सीता मुक्त हुईं। जैसे फिल्मों में नायक एक-दूसरे के पीछे स्लो मोशन में भागते हैं वैसा ही दृष्य बन रहा है। फाइनली इतना बड़ा युद्ध जीतने के बाद राम और सीता मिले हैं। मजाक थोड़े न है। तो फिर देखिए क्या दृष्य बनता है।’

इसी के साथ डॉ. विकास दिव्यकीर्ति आगे कहते हैं, ‘सीता प्रफुल्लित हैं कि मेरे राम ने रावण को नष्ट कर दिया है। फाइनली अब मैं घर जाऊंगी। वे राम के पास आ रही हैं। राम समझ गया कि ये कुछ ज्यादा खुश हो रही है, तो राम को लगा कि जरा ठीक कर दूं ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए। तो राम ने कहा- रुको सीते। सीता रुक गईं। उन्हें लगा शायद पूजा-पाठ करनी होगी। तो राम ने जो वाक्य बोल है बड़ा खराब वाक्य बोला है। मैं तो बोलते हुए मेरी जबान कटकर रह जाएगी। फिर भी बोलना होगा। क्या करें (इस पर क्लासरूम में बैठे छात्र जोर-जोर से हंसने लगते हैं)। फिर विकास भी हंसते हैं।’

शादी के 9 साल बाद अलग हुआ ये मशहूर कपल, कहा- 'हमारा अलग होना ही बेहतर है'

आप सभी को बता दें कि डॉ. विकास दिव्यकीर्ति इसके आगे जो कहते हैं, उसका क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यानी यह कहा जा सकता है अधूरी क्लिप को लेकर बवाल हो रहा है। जी दरअसल इस वायरल क्लिप में वे आगे कहते हैं, ‘तो ऐसा वाक्य बोला है। वो वाक्य ये है कि हे सीते अगर तुम्हें लगता है कि मैंने ये युद्ध तुम्हारे लिए लड़ा है, तो तुम्हारी गलतफहमी है। युद्ध तुम्हारे लिए नहीं लड़ा है। युद्ध अपने कुल के सम्मान के लिए लड़ा है और रही तुम्हारी बात। जैसे कुत्ते द्वारा चाटे जाने के बाद घी भोजन योग्य नहीं रहता है, वैसे तुम अब मेरे योग्य नहीं हो।’

यहाँ पति सोता है घर के बाहर और बेडरूम में मेहमान के साथ संबंध बनाती है पत्नी

वहीं डॉ. विकास आगे कहते हैं, ‘संस्कृत के एक ग्रंथ में राम के मुंह से ये कहलवाया गया है। ये राम नहीं कह रहे हैं। लेखक कह रहा है। लेखक लोग अपने मन की बातें चरित्रों के मुंह से कहलवाते हैं और छवि बनती है चरित्र की। छवि बिगड़ती है उसकी। तुलसीदास जी चुपचाप गोल कर गए इस पूरे मामले को। उनको पता था कि ये सब नहीं चलेगा। फेमिनिज्म पैदा होने वाला है तीन-चार साल बाद और उस समय की महिलाएं बैंड बजा देंगी। हालांकि, फिर भी ऐसी बातें महिलाओं के लिए कह गए हैं कि बैंड बजाने के लिए पर्याप्त कारण है।’

इस पर वीडियो खत्म हो जाता है। हालाँकि अब भी लोगों को कहना है कि डॉ. विकास ने गलत कहा है। उन्होंने कहना वही चाहा है और वीडियो के अंत में उन्होंने 'तुलसीदास जी चुपचाप गोल कर गए इस पूरे मामले को' कहा है यानी वह श्री राम और सीता माता की निंदा कर रहे हैं और वह किताब में लिखे वाक्य को सही ठहरा रहे हैं।

कौन हैं डॉ. विकास दिव्यकीर्ति जिन्होंने कुत्ते के चाटे घी से की सीता मैया की तुलना

सीता मैया की तुलना कुत्ते के चाटे घी से, विकास दिव्यकीर्ति का वीडियो देखकर खौल उठेगा खून

जानिए कौन है वो एक्ट्रेस जिसको माना जा रहा सानिया और शोएब की तलाक की वजह!

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -