style="font-family: sans-serif; font-size: 16px; line-height: 20.7999992370605px; text-align: justify; background-color: rgb(249, 249, 249);">
महाराष्ट्र/मुंबई : महाराष्ट्र के बांद्रा पूर्व सीट पर हुये विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना का कब्जा हो गया है। शिवसेना की उम्मीदवार तृप्ति सांवत ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार नारायण राणे को करीब 19 हजार वोटों से पराजित कर सेना को सफलता दिलाई। उनके अलावा एमआईएम प्रत्याशी रहबर खान को भी तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। गौरतलब है कि बांद्रा पूर्व सीट विधानसभा उपचुनाव शिवसेना के साथ ही कांग्रेस के लिये प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई थी।
बताया गया है कि बुधवार को चुनाव परिणाम आने के बाद राणे और शिवसेना समर्थकों के बीच हाथापाई हुई है। शिवसेना के समर्थकों ने राणे के घर के सामने जीत का जश्न मनाने का प्रयास किया तो इस पर राणे के समर्थकों ने आपत्ति ली। इसके बाद दोनों के समर्थकों के बीच मारपीट होने लगी। बताया गया है कि मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस पहुंची तथा समझाइश देकर दोनों के समर्थकों को खदेड़ा।