'बाजीराव मस्तानी' को टक्कर देकर आगे निकली 'पद्मावत'
'बाजीराव मस्तानी' को टक्कर देकर आगे निकली 'पद्मावत'
Share:

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ताबड़तोड़ कमाई करने में जुटी हुई है. पद्मावत देश में ही नहीं बल्कि, विदेशो में भी अपनी धाक जमाये बैठी है. दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर ये फिल्म विदेशो में भी अच्छी कमाई कर रही है. हाल ही में ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिये कहा कि, 'अगर ये फिल्म सभी राज्यों में रिलीज हो जाती तो पहले हफ्ते ही 200 करोड़ कमाई कर लेती.'

इसके अलावा तरण आदर्श ने फिल्म का आंकड़ा भी जारी किया. वही फिल्म मेकर्स का कहना है कि, अगर फिल्म सभी राज्यों में रिलीज होती तो इससे ज्यादा कमाई होती. ख़ास बात तो यह है कि, इस फिल्म ने खुद संजय लीला भंसाली की फिल्म "बाजीराव मस्तानी" का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. ट्रेड एनेलिस्ट तरण के अनुसार पद्मावत ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 166 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. यही नहीं बल्कि, ये भी कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में पद्मावत 200 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है. खबरों की माने तो भंसाली की ये फिल्म 180 करोड़ के बड़े बजट में बनकर तैयार हुई है. वही फिल्म को IMAX और 3D फॉर्मेट में भी रिलीज किया गया है.

दिलचस्प बात तो यह है कि, अभी तो फिल्म को बिहार, मध्यप्रदेश में रिलीज़ नहीं किया गया है. अगर किया गया होता तो फिल्म के आंकड़े इससे भी कई बेहतर होते. बता दे कि, फिल्म में दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के अलावा अदिति राव हैदरी, जिम सरभ, रज़ा मुराद और अनुप्रिया गोयनका जैसे स्टार्स भी है.

ये भी पढ़े

चीन में सीक्रेट सुपरस्टार ने की ताबड़तोड़ कमाई 500 करोड़ पार

बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है पद्मावत

पांचवे दिन भी रहा पद्मावत का ताबड़तोड़ कलेक्शन

करणी सेना को 'पद्मावत' का जोरदार तमाचा 4 दिन में 100 करोड़ पार

 

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -