अगस्त के महीने में लॉन्च हुई ये पावरफुल बाइक, जानिए क्या है अलग
अगस्त के महीने में लॉन्च हुई ये पावरफुल बाइक, जानिए क्या है अलग
Share:

आज हम आपको Bajaj और Suzuki की तीन ऐसी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अगस्त के महीने में लॉन्च किया गया हैं. इनमें Bajaj Pulsar 125 Neon, Suzuki GIXXER 250 और Suzuki Gixxer SF 250 MotoGP Edition शामिल हैं. इन बाइक्स में आपको कई नए फीचर्स मिलेंगे. हम आपको इन बाइक्स की कीमत और इनमें क्या नए फीचर्स दिए गए हैं इन सारी बातों को बताएंगे. ताकी, आप अपनी पसंद की बाइक को अपने बजट में चुन सकें. आइए जानते तुलना 

ऑटो सेक्टर को राहत देने के लिए यह कदम उठाएगी सरकार

Bajaj Pulsar 125 Neon :  कंपनी ने इसमें पावर के लिए 124.4 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क BSIV DTS-i, इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 12 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.Bajaj Pulsar 125 Neon के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 64,000 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 66,618 रुपये है.

Revolt की इलेक्ट्रिक बाइक है कमाल, जानिए हर वेरिएंट की पूरी जानकारी

Suzuki GIXXER 250 : में पावर के लिए 249सीसी, सुजुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम (SOCS) 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर फ्यूल इंजेक्शन SOHC इंजन दिया गया है. इसका नया इंजन 9000 आरपीएम पर 26.5PS की पावर और 7500 आरपीएम पर 22.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.Suzuki GIXXER 250 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 159,800 लाख रुपये है.

ऑटो इंडस्ट्री की इस दिग्गज कंपनी ने की छंटनी, 3000 लोगों को जॉब से निकाला

Gixxer SF 250 MotoGP Edition :  इस बाइक को कंपनी ने रेसिंग ब्लू कलर स्कीम दिया गया है.इसका थीम 2019 Suzuki MotoGP मशीन, GSX-RR से लिया गया है. इस के साइड में 'Suzuki Ecstar' डिकेल्स दिए गए हैं. वहीं, इसके अलॉय व्हील्स पर neon-green पिनस्ट्रिप डिटेल्स दिए गए हैं. इसमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. इसमें मौजूदा वर्जन जैसा ही 249सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड, 4-वाल्व, SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 26.5PS की पावर और 22.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है.Suzuki Gixxer SF 250 के MotoGP Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,71,456 रुपये है.

BMW ने अपनी इन बाइकों को किया रिकॉल, भारत से हुई थी एक्सपोर्ट

Hero MotoCorp ने भारतीय ग्राहकों को दिया सुनहरा मौका, 999 रुपये देकर घर लाएं स्कूटर

भारत में MV Agusta Turismo Veloce 800 हुई लॉन्च, कीमत उड़ा देगी होश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -