2017 टॉप 10 से बाहर हुई बजाज पल्सर
2017 टॉप 10 से बाहर हुई बजाज पल्सर
Share:

साल 2017 में भारतीय टू-व्‍हीलर बाजार में थोड़ी बहुत तेजी देखने को मिली. सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स (सि‍आम) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, नवंबर महीने में कुल 15.35 लाख टू-व्हीलर्स की सेल हुई. जबकि‍ अक्‍टूबर में यह आंकड़ा 17.50 लाख यूनि‍ट्स था. इन महीनों में टॉप 10 टू-व्‍हीर्ल्‍स की सेल में भी काफी बदलाव देखने को मिला है. टॉप 10 बाइक्स में जहां रॉयल एनफील्‍ड क्‍लासि‍क 350 ने एंट्री ली तो वहीं बजाज पल्‍सर सीरि‍ज इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाई.

नवंबर महीने में रॉयल एनफील्‍ड ने कुल 67,776 यूनि‍ट्स की सेल की. जिसमे की क्‍लासि‍क 350 की 49,534 यूनिट्स बेंची गई. इसके अलावा रॉयल एनफील्‍ड की बुलेट 350 की 9,280 यूनि‍ट्स, थंडरबर्ड 350 की 3,731 यूनि‍ट्स और कॉन्‍टि‍नेंटल जीटी 535 की 3 यूनि‍ट्स सेल हुई. गौरतलब है कि सालाना आधार पर कंपनी की सेल्‍स में 21.37 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. दूसरी तरफ बजाज पल्‍सर सीरि‍ज की नवंबर में 43,932 यूनि‍ट्स बिकी थीं.

वहीं अक्टूबर महीने में 64,233 यूनि‍ट्स की सेल हुई थी. इस हिसाब से देखा जाए तो कंपनी को 32 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, बजाज ऑटो की सालाना आधार पर सिर्फ 1.56 फीसदी की ही ग्रोथ दर्ज की गई.

 

SIAM ने वाहन उद्योग कारों के लिए की दो कर दरों की मांग

Lexus LS 500h की लॉन्चिंग डेट से हटा पर्दा

बजाज और होंडा लेकर आ रही पुरानी बाइकों का नया अवतार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -