Pulsar NS160 के अलावा Apache RTR 160 और Honda 160R कितनी है खास, ये है तुलना
Pulsar NS160 के अलावा Apache RTR 160 और Honda 160R कितनी है खास, ये है तुलना
Share:

तीन ऐसी पावरफुल बाइक्स के बारे में आज हम बताने वाले है जो इन प्रमुख Bajaj Auto, TVS और Honda ब्रांड की है. भारतीय बाजार में 160सीसी सेगमेंट में आती हैं. इन बाइक्स में Bajaj Pulsar NS160 से लेकर TVS Apache RTR 160 और CB Honda 160R तक शामिल हैं. इन बाइक्स में आपको स्टाइलिश लुक के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलता है. हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस से लेकर कीमत तक के बारे में बताने जा रहे है. ताकी, आप अपनी पंसदीदा का चुनाव कर सके.

Bajaj Pulsar NS 160 बाइक ABS सिस्टम से होगी लैंस, किफायती कीमत में खरीदे ऑनलाइन पार्ट्स

Bajaj Pulsar NS160 : इसमे कंपनी ने पावर के लिए Bajaj Pulsar NS160 में 160.3 सीसी का ऑयल कूलड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व DTS-i इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 15.5PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.6Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है.Bajaj Pulsar NS160 की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 93, 094 रुपए है.

इस दिन KTM 790 Duke होगी लॉन्च, ये है स्पेसिफिकेशन

TVS Apache RTR 160 : इसमे ABS के अलावा कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 159.7सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 15.8hp का मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.Apache RTR 160 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 79,718 रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 89,902 रुपये तक जाती है.

Bajaj Pulsar 150 से CB Honda 160R कितनी है अलग, ये है तुलना

CB Honda 160R : इसमे पावर के लिए 162.71 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI BS-4 इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 14.9 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.CB Honda 160R की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 86,500 रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 95,078 रुपये तक जाती है.

हर बाइक लवर्स की Bajaj Dominar 400 है पंसदीदा बाइक, कीमत में हुई इतनी बढ़ोत्तरी

Hero और Yamaha ने बाजार में पेश की ये शानदार ई-साइकिल, कीमत उड़ा देगी होश

मात्र 6999 रु में CB Honda 160R लाएं घर, अभी उठाएं इस दिवाली ऑफर का लाभ

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -