Bajaj Pulsar 180F में जुड़े नए सेफ्टी फीचर, बुकिंग हुई शुरू
Bajaj Pulsar 180F में जुड़े नए सेफ्टी फीचर, बुकिंग हुई शुरू
Share:

Bajaj ने अपनी सबसे पॉप्युलर बाइक को भारतीय बाजार मे उतार दिया है जिस नाम बजाज   Pulsar 180 है. ग्रा​हक बजाज के इस ब्रांड के बहुत ज्यादा दिवाने है लगभग हर युवा को यह बाइक पसंद है जिसको देखते हुए बाइक को एक नए रुप में बाजार में उतारा है. इस गाड़ी में कुछ नए फीचर्स ऐड किए गए हैं. अब कंपनी ने Bajaj Pulsar 180F का ABS (ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) वेरियंट लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की कीमत 7,800 रुपये तक एबीएस सिस्टम के जुड़ने से बढ़ गई है. बाइक की अन्य खासियत इस प्रकार है. 

2019 Bajaj Dominar का फर्स्ट लुक आया सामने, दो नए कलर में होगी लॉन्च

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बाइक के 180एफ मे 178cc एयर-कूल्ड, कार्ब्युरेटेड इंजन है। यह इंजन 8,500 rpm पर 17 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 14 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में 260 mm डिस्क और रियर में 230 mm डिस्क दिया गया है. मार्केट में इस फेयरिंग मोटरसाइकल की टक्कर Suzuki Gixxer SF, TVS Apache RTR 180 और Honda CB Hornet 160R जैसी बाइक्स से मानी जाती है. बता दें कि कंपनी ने बजाज पल्सर 180एफ को कंपनी ने मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया था. इसकी एक्स शोरूम कीमत 87,251 तय की गयी है.

Honda Activa 6G का फर्स्ट लुक आया सामने, जल्द होगी लॉन्च

बजाज पल्सर 180F ABS वाले वेरियंट  की कीमत 94,278 रुपये रखी गई है.मूल्य वृद्धि के बावजूद, ABS 180F बाजार पर सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है. इस लक्ज़री मोटरबाइक के लिए ऑर्डर देना शुरू कर दिया गया है, ग्राहक इसे केवल 500 रुपये के साथ ऑर्डर कर सकते हैं. हालाँकि इस नई बाइक की सभी विशेषताएं पल्सर 180 के समान हैं, कुछ नए फीचर्स जैसे नई नियॉन कलर, ग्राफिक्स, मैट ब्लैक पेंट और सिंगा एबीएस नहर को बजाज पल्सर में अपडेट किया गया है. 

Honda CBR650R का नया अवतार आया सामने, जानिए फीचर्स

Aprilia Storm 125 में मोबाइल से कनेक्ट करने की मिलेगी सुविधा, ये है लॉन्च डेट

Honda CB150R Streetster बाइक KTM 125 Duke की तुलना मे कितनी है बेहतर, पढ़ें डिटेल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -