Bajaj Pulsar 150 की अप्रैल के महीने मे सेल्स मे हुई इतनी बढ़ोत्तरी

Bajaj Pulsar 150 की अप्रैल के महीने मे सेल्स मे हुई इतनी बढ़ोत्तरी
Share:

भारत में सबसे लोकप्रिय स्पोर्टी बाइक Bajaj Pulsar 150 है. यही कारण भी है कि Pulsar बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के लाइनअप की बेस्टसेलिंग सीरीज है. मार्च 2019 में Pulsar की 1 लाख से ज्यादा बाइक्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी. ऐसे में जहां सेल्स को लेकर टू-व्हीलर निर्माता चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, वहीं, Pulsar 150 की अप्रैल 2019 में 18 फीसद सेल्स बढ़ गई है. अप्रैल 2019 में Bajaj Pulsar 150 के 57,045 बाइक्स की बिक्री हुई है. वहीं, अप्रैल 2018 में कंपनी ने Pulsar 150 के 48,319 यूनिट्स की बिक्री की थी. इस दौरान इस बाइक की बिक्री में 18 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. Bajaj ने मई 2019 में अब तक 2,05,875 मोटरसाइकिल्स की बिक्री की है. मई 2018 में कंपनी ने 2,00,742 मोटरसाइकिल्स की बिक्री की थी. कंपनी की बिक्री में 2.6 फीसद की बढ़ोतरी अगर यह आंकड़ा सही है तो आई है.

ये है लेटेस्ट हीरो स्प्लेंडर, जानिए कीमत

अप्रैल 2019 में  Bajaj Auto ने 3,66,268 बाइक्स की बिक्री की है. अप्रैल 2018 में कंपनी ने 3,49,617 यूनिट्स की बिक्री की थी. इस दौरान कंपनी की बिक्री में 5 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. निर्यात की बात करें, तो कंपनी ने अप्रैल 2019 में 1,60,393 बाइक्स का निर्यात किया है. अप्रैल 2018 में कंपनी ने 1,48,875 यूनिट्स का निर्यात किया था. इस दौरान कंपनी को 8 फीसद की साल-दर-साल मुनाफा हुआ है.Bajaj Pulsar 150 Neon ABS हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है. Bajaj Auto ने अपनी Pulsar 150 Neon के ABS को 67,386 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है. नॉन एबीएस के मुकाबले 1940 रुपये इसका ABS मॉडल महंगा है.

अब बाइक-स्कूटर पर रहेगी सरकार की कड़ी नजर

कंंपनी ने पावर के लिए Bajaj Pulsar 150 Neon ABS में  149सीसी का एयर कूलड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9000 आरपीएम पर 15 हॉर्सपावर की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 12 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है. Bajaj Pulsar 150 Neon ABS के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है. वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है. अब इसमें सिंगल-चैनल ABS फीचर शामिल किया गया है.Bajaj Pulsar 150 Neon एडिशन के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया है. वहीं, गैस चार्ज्ड ट्विन शॉक अब्जॉर्बर इसके रियर में दिया है.

भारत में इस महीने लॉन्च हुई ये आकर्षक स्कूटर्स

हीरो स्प्लेंडर की सेल में आई गिरावट, ये है रिपोर्ट

होंडा एक्टिवा 5G लिमिटेड एडिशन पर मिलेंगे इतने कलर ऑप्शन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -