बजाज ने Discover 125 को किया रीलॉन्च
बजाज ने Discover 125 को किया रीलॉन्च
Share:

भारत में बाइक के क्षेत्र में अग्रणी व अपनी जबरदस्त पहचान रखने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी मशहूर व शानदार बाइक डिस्कवर 125 को बाजार में पुनः रीलॉन्च किया है. खबर के अनुसार इससे पहले भी भारतीय कंपनी बजाज ऑटो ने सिटी 100 को भी बाजार में लेकर आये थे. कंपनी ने बजाज डिस्कवर 125 के नए मॉडल की कीमत 52,002 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। कंपनी ने कहा की यह बाइक अपने पुराने मॉडल की ही तरह है. परन्तु इसके फीचर्स व इंजन में बदलाव किया है।

इस बाइक में 124.6cc सिगल सिलिंडर, टू-वॉल्व, डीटीएस-आई एग्जॉस्ट टेक इंजन लगाया गया है, जो 11 बीएचपी और 10.8Nm की ताकत देता है। नई डिस्कवर 125 में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि इस इंजन की बदौलत यह बाइक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 82.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। नई बजाज डिस्कवर 125 दो ग्राफिक ऑप्शन गहरे लाल रंग, नीले रंग व काले रंग में उपलब्ध होगी। 

जानिये नई बजाज डिस्कवर 125 के डाइमेंशन

इसके अंतर्गत इसकी लंबाई: 2035mm व चौड़ाई: 760mm व ऊंचाई: 1087mm ,व्हीलबेस: 1305mm तथा इसका ग्राउंड क्लीयरेंस: 165mm व इसका भार: 120.5kg है. तथा इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 8 लीटर है. इंजन स्पेसिफिकेशन: 124.6cc, सिंगल सिलिंडर, 2-वॉल्व, डीटीएस-आई  विथ एग्जॉस्ट  टेक पावर: 11 बीएचपी @ 8000rpm टॉर्क: 10.8Nm @ 5500 व टॉप स्पीड: 100 किलोमीटर प्रति घंटे है. कंपनी का कहना है की यह बाइक लोगो को काफी पसंद भी आएगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -