बजाज ने लांच की बेहद सस्ती पल्सर 150
बजाज ने लांच की बेहद सस्ती पल्सर 150
Share:

घरेलु मोटरसायकिल बनाने वाली दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक बजाज पल्सर 150 के सस्ते वर्जन को पेश किया है. कंपनी ने इस बाइक को पल्सर क्लासिक एडिशन के नाम से पेश किया है. इस नई पल्सर की शुरूआती कीमत 67,437 (एक्स-शोरूम पुणे) तय की गई है. बता दें कि यह अपने स्टैण्डर्ड पल्सर ट्विन एडिशन से करीब 10,120 रुपये सस्ती बताई जा रही है. हालांकि कम कीमत होने की वजह से इसके लुक के साथ समझौता किया गया है.

इसे बिलकुल सिंपल लुक दिया गया है. यहां तक की इसमें टैंक एक्सटेंशन व बॉडी ग्राफिक्स का इस्तेमाल भी नहीं किया गया है. वहीं कंपनी ने इसके इंजन के साथ भी कोई छेड़छाड़ नहीं की है. गौरतलब है कि बजाज ने हाल ही में पल्सर के 150 को डुअल डिस्क ब्रेक एडिशन को लांच किया था. इस ड्यूल डिस्क ब्रेक पल्सर का दाम 78,016 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखा गया है. इसमें 149.5cc का इंजन दिया गया है जो 9,000 rpm पर 14.85bhp की पावर और 6,500 rpm पर 12.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

वहीं भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला होंडा CB यूनिकॉर्न 160 से होगा. 2017 होंडा CB यूनिकॉर्न 160 BSIV को 73,682 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) व CBS ट्रिम वर्जन में 76,116 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमत पर पेश किया गया है. इसमें 162.71cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड मिल इंजन दिया गया है और कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 106kmph है.

 

कावासाकी निंजा ZX-10R की बुकिंग शुरू

देखें कैसे हर मामले में अव्वल है सुजुकी एक्सेस 125cc

25वीं वर्षगांठ पर लांच हुआ Ducati मॉन्स्टर का नया मॉडल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -