बजाज की Pulsar और Avenger बाइक लवर्स के लिए बड़ी खबर, कीमत में हुई बढ़ोत्तरी
बजाज की Pulsar और Avenger बाइक लवर्स के लिए बड़ी खबर, कीमत में हुई बढ़ोत्तरी
Share:

वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने एवेंजर के सभी मॉडल्स और पल्सर रेंज की ज्यादातर बाइक्स के दाम बढ़ाए हैं. कीमतों में की गई बढ़ोतरी 998 रुपये से 4,000 रुपये तक है. बजाज 150 और एवेंजर 160 स्ट्रीट के दाम में 998 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि पल्सर 150 Neon के दाम 4,000 रुपये बढ़ाए गए हैं. इसके अलावा, Dominar 400 की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिससे अब इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये हो गई है. जानिए दामों में कितना हुआ इजाफा

Bajaj Pulsar 150 से Pulsar 150 Neon कितनी है अलग, जानिए तुलना

अगर बात करें बजाज की Pulsar Neon की तो इसके दाम में 4,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पहले दिल्ली में Pulsar Neon की एक्स-शोरूम कीमत 71,200 रुपये थी, जो अब बढ़ोतरी के बाद 75,200 रुपये हो गई है. वहीं, पल्सर 150 बाइक 998 रुपये महंगी हुई है. पहले Pulsar 150 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 84,960 रुपये थी, जो कि अब बढ़कर 85,958 रुपये हो घई है.

Bajaj Pulsar 150 और Hero Xtreme Sports में से कौन सी बाइक है अलग, जानिए

इसके अलावा Pulsar 150 Twin Disc की कीमत में 999 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में Pulsar 150 Twin Disc की एक्स-शोरूम कीमत पहले 88,838 रुपये थी, जो कि दाम बढ़ने के बाद 89,837 रुपये हो गई है. वहीं, Pulsar 150 F के दाम में 1,100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. Pulsar 150 F की एक्स-शोरूम कीमत पहले 95,290 रुपये थी, जो कि अब 96,390 रुपये हो गई है.

KTM 790 Duke बाइक ट्रांसफॉर्मर की तरह है धांसू, जानिए अन्य फीचर

Pulsar NS200 की कीमत में 1,299 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. पहले दिल्ली में Pulsar NS200 की एक्स-शोरूम कीमत 1,13,056 रुपये थी, जो कि अब बढ़कर 1,14,355 रुपये हो गई है. इसके अलावा, Pulsar 200 F के दाम में भी 1,299 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पहले इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,07,028 रुपये थी, जो कि अब 1,08,327 रुपये हो गई है. वहीं, Pulsar NS160 की कीमत में 1,101 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. Pulsar NS160 की दिल्ली में पहले एक्स-शोरूम कीमत 93,094 रुपये थी, जो कि अब 94,195 रुपये हो गई है.

KTM, Suzuki और Kawasaki के बाइक लवर्स है दीवाने, जानिए किस मोटरसाइकिल में है सबसे ज्यादा दम

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बजाज की Avenger 220 Cruise बाइक 1,197 रुपये महंगी हुई है.पहले, दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,03,891 रुपये थी, जो कि अब बढ़कर 1,05,088 रुपये हो गई है. वहीं, Avenger 220 Street के दाम में भी 1,197 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. पहले इस बाइक की कीमत 1,03,891 रुपये थी, जो कि अब 1,05,088 रुपये हो गई है. Avenger 160 Street के दाम में 998 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अब इस बाइक का नया दाम 83,251 रु हो गया है.

Hero Xtreme Sports से TVS Apache RTR 160 कितनी है पावरफुल, जानिए हर छोटी से छोटी जानकारी

Destini 125 या Access 125 में से कौन सा स्कूटर है ग्राहकों के लिए किफायती और पावरफुल

Burgman Street से TVS Ntorq कितनी है अलग, जानिए तुलना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -