ख़त्म हुआ इंतज़ार, 2 फ़रवरी से चुनाव प्रचार में उतरेंगी मायावती..आगरा से करेंगी आगाज़
ख़त्म हुआ इंतज़ार, 2 फ़रवरी से चुनाव प्रचार में उतरेंगी मायावती..आगरा से करेंगी आगाज़
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती आखिरकार चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं। मायावती पहले चरण के मतदान से ठीक 8 दिन पहले आगरा में जनसभा करने वाली है। हालांकि, कोरोना की वजह से निर्वाचन आयोग ने फिलहाल नेताओं को जनसभा या रोड शो करने की अनुमति नहीं दी है।

 

Koo App
अवगत कराना है कि दिनांक 2 फरवरी 2022 को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री माननीया बहन कु. मायावती जी आगरा में कोविड नियमों का पालन करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगी । जनसभा का समय एवं स्थान तथा आगामी जनसभाओं की सूचना मीडिया बंधुओ को शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। #जय_भीम #जय_भारत #भाईचारा_बढ़ाना_है_बसपा_को_लाना_है #Mayawatiji #बहन_जी_है_यूपी_की_आस #बसपा_का_बढ़ता - Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) 25 Jan 2022

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए Koo पर लिखा कि, 'अवगत कराना है कि दिनांक 2 फरवरी 2022 को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री माननीया बहन कु.  मायावती जी आगरा में कोविड नियमों का पालन करते हुए जनसभा को  संबोधित करेंगी। जनसभा का समय, स्थान और आगामी जनसभाओं की सूचना मीडिया बंधुओं को शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।'

उत्तर प्रदेश की चार दफा सीएम रहीं मायावती ने इस बार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत नहीं की है। चुनाव तारीखों की घोषणा से पहले जहां भाजपा और सपा ने कई बड़ी रैलियां कीं तो मायवाती इस दौरान शांत रहीं। मायावती की निष्क्रियता को लेकर उनके मतदाता ही नहीं, बल्कि सियासी जानकार भी हैरान हैं। हाल ही में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस पर हैरानी जताते हुए तंज कसा था कि मायावती, भाजपा के दबाव में आकर चुनाव प्रचार नहीं कर रही हैं।

'भारतीय चुनाव प्रक्रिया कई देशों के लिए बेंचमार्क..', राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बोले PM

सपा की पहली सूची में 31 मुस्लिम और 12 यादव उम्मीदवार, क्या चुनाव में काम आएगा MY फैक्टर ?

गुटेरेस ने सभी देशों से शिक्षा पर सर्वोच्च राजनीतिक प्राथमिकता के रूप में ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -