पटना : बाहुबली नेता व मोकामा के विधायक अनंत सिंह बेउर जेल से छूट गए। इस दौरान जेल के बाहर अनंत सिंह समर्थकों का मजमा लगा रहा। नेता के जेल से बाहर आने पर उनका स्वागत किया। इसके बाद अनंत सिंह वाहनों के काफिले के साथ पटना स्थित अपने आवास पर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को लेकर असंगत टिप्पणी करने का आरोप था।
कथित तौर पर यह बात सामने आई थी कि अनंत सिंह ने एक टेलिवजिन शो के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को लेकर अपशब्दों का उपयोग किया था, जिसे लेकर जीतन राम मांझी के भांजे उपेंद्र मांझी ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। यह एफआईआर 16 फरवरी 2015 को दर्ज करवाई गई थी।
अनंत सिंह पर कुछ मामले और थे मगर उन्हें इन मामलों में भी जमानत मिल चुकी है अनंत सिंह पर क्राईम कंट्रोल जिसे सीसीए कहा जाता है लगाया गया था मगर न्यायालय ने इसे हटा दिया था। जेल से छूटने के बाद अनंत सिंह अपने आवास पहुंचे इसके बाद वे बाढ़ स्थित लदमा गांव में मंदिर में प्रार्थना करने के लिए निकले। बाहुबली विधायक अनंत सिंह पिछले 22 महीने से जेल में बंद थे।
पटना में स्कूल के पास बम ब्लास्ट, चार जख्मी
भ्रष्टाचार के मामले बिहार में हुए कम, कर्नाटक सबसे अव्वल पायदान पर