बगदादी ने आतंकी महिला को दी सिर कलम करने की मंजूरी
बगदादी ने आतंकी महिला को दी सिर कलम करने की मंजूरी
Share:

रक्का : खबर आ रही है की आईएसआईएस की कैद से बच निकली एक सीरियाई महिला ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है उसने कहा है की इस्लामिक स्टेट की महिला शरिया जज यानि 'शरिया कानून लागू करवाने वाले आईएसआईएस की आतंकी' ने आईएसआईएस फाइटर्स से शादी करने के बदले में सिर कलम करने की मंजूरी मांगी थी। आईएसआईएस सरगना अबु बक्र अल-बगदादी ने शादी के तोहफे के तौर पर महिला आतंकी को सिर कलम करने की छूट दी। हालांकि, संगठन के नियमों के मुताबिक, वो एक महिला का ही सिर कलम कर सकती है। तथा इस महिला आतंकी का नाम रोआ उम खोताबा अल-तुनीसी है।

आईएस के चंगुल से छूटी सीरियाई महिला ने बताया की आतंकी रोआ ट्यूनीशिया की रहने वाली है और इसके पति की एक हमले में मौत हो गई थी. तथा संगठन की इच्छा थी की यह दोबारा शादी कर ले. व शादी के लिए रोआ ने शर्त रखी की मुझे किसी का सिर कलम करने की मंजूरी मिले तभी में शादी करूंगी. तभी आईएसआईएस सरगना अबु बक्र अल-बगदादी ने रोआ को एक अन्य महिला जिस पर जासूसी का आरोप है उसका सिर कलम करने का हुक्म दिया।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -