Huawei का ये स्मार्टफोन Android Q बीटा प्रोग्राम से आउट
Huawei का ये स्मार्टफोन Android Q बीटा प्रोग्राम से आउट
Share:

बीते दिनो ऐंड्रॉयड बिजनस लाइसेंस सस्पेंड गूगल की ओर से हुवावे के साथ किए जाने के बाद हुवावे के पास वैसे ही कम विकल्प बचे हैं, मौजूदा स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी बुरी खबर है. चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी अब केवल ऐंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट ही यूज कर सकती है और ऐसे में पॉप्युलर गूगल ऐप्स का सपॉर्ट डिवाइसेज पर नहीं मिलेगा. लेटेस्ट हुवावे स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह समस्या और बड़ी है. आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाले हुवावे फोन्स तो हुवावे के अपने ओएस के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं, लेकिन अब ऐंड्रॉयड सॉफ्टवेयर अपडेट मौजूदा फोन्स को शायद न मिलें. आगे पढ़े विस्तरित जानकारी 

Vodafone-Idea और Airtel को हुआ नुकसान, Jio ने जोड़े इतने यूजर

अपने ऐंड्रॉयड क्यू बीटा प्रोग्राम के लिए गूगल ने एलिजिबल स्मार्टफोन्स की लिस्ट में से हुवावे के लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei Mate 20 Pro को हटा दिया है. इसका मतलब है कि यह स्मार्टफोन सबसे पहले लेटेस्ट ऐंड्रॉयड क्यू ऑपरेटिंग सिस्टम पाने वाले फोन्स में से एक नहीं रहा. अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि आने वाले वक्त में इस फोन को ऐंड्रॉयड क्यू अपडेट मिलेगा या नहीं. इसी तरह मौजूदा हुवावे फोन जहां पहले की तरह काम करते रहेंगे, अब तक स्पष्ट नहीं है कि उन्हें कोई सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जाएगा या नहीं. हुवावे ने कहा है कि वह हुवावे और अपने सब-ब्रैंड ऑनर के फोन्स को सिक्यॉरिटी अपडेट्स आने वाले वक्त में देगा, लेकिन ऐंड्रॉयड अपडेट्स को लेकर गूगल की ओर से कुछ नहीं कहा गया है और स्थिति अस्पष्ट है. सिक्यॉरिटी अपडेट्स की बात करें तो इस बारे में गूगल ने भी कन्फर्म किया है कि मौजूदा फोन्स को लेटेस्ट सिक्यॉरिटी अपडेट दिया जाएगा. साथ ही गूगल ने कहा है, 'हमारी सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए गूगल प्ले और गूगल प्ले प्रोटेक्ट का पहले की तरह काम सिक्यॉरिटी प्रोटेक्शन मौजूदा हुवावे डिवाइसेज के लिए करता रहेगा.'

कैसे मिलेगा ऑनलाइन मोबाइल गेम्स खेलने का रोमांचक, जानिए

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गूगल ने अपने अगले मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट ऐंड्रॉयड क्यू का तीसरा बीटा प्रोग्राम अनाउंस किया था और कहा था कि पिक्सल डिवाइसेज के अलावा 15 और स्मार्टफोन्स के लिए यह प्रोग्राम उपलब्ध है. इन 15 स्मार्टफोन्स में वनप्लस, वीवो, रियलमी और हुवावे जैसे ब्रैंड्स के स्मार्टफोन शामिल थे. पहले हुवावे की ओर से कहा गया था कि हुवावे और ऑनर के फोन पिक्सल डिवाइसेज के बाद सबसे पहले स्टेबल ऐंड्रॉयड क्यू अपडेट पाने वाले फोन्स में शामिल होंगे. चाइनीज स्मार्टफोन मेकर हुवावे ने उन हुवावे और ऑनर फोन्स के नाम भी शेयर किए थे, जिन्हें सबसे पहले स्टेबल ऐंड्रॉयड क्यू अपडेट मिलने वाला था.ऐंड्रॉयड क्यू स्टेबल अपडेट पाने वाले स्मार्टफोन्स में पहले Huawei Mate 20, Huawei Mate20 Pro, Huawei Mate 20X, Huawei P30 and P30 Pro, Honor View 20 और Honor Magic 2 शामिल थे. अब बन रही स्थिति को देखने हुए इन फोन्स के लिए अगले ऐंड्रॉयड अपडेट की राह मुश्किल नजर आ रही है और कंपनी को बड़ा झटका लगा है. यही वजह है कि हुवावे जल्द से जल्द अपना इसपर तेजी से मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम डिवेलप करना चाहता है.

Google Pixel 3a और Pixel 3a XL को लेकर यूजर ने की ये गंभीर शिकायत

Reliance के इस कदम से Amazon और Flipkart को बिज़नेस में हो सकता है नुकसान

आज बाजार में Hyundai Venue SUV होगी प्रदर्शित, ये है स्पेसिफिकेशन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -