अंगद के पांव की तरह जमे हुए हैं शस्त्र लाइसेंस में पदस्थ बाबू
अंगद के पांव की तरह जमे हुए हैं शस्त्र लाइसेंस में पदस्थ बाबू
Share:

राजगढ़ से मांगीलाल कुशवाह की रिपोर्ट 

राजगढ़। जिला कलेक्ट्रेट में लंबे समय से, जमे बाबूओ,की खबरें लगातार अखबारों में प्रकाशित भी हुई लेकिन केवल  खबर प्रकाशित होकर ही रह गई, आज तक उन खबरों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई कार्रवाई नहीं होने का कारण जिले में बैठे अधिकारी  जिम्मेदार इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रहे हैं या फिर वह खुद ही नहीं चाहते हैं कि जो लंबे समय से जमे हुए बाबू बैठे हुए हैं। 

 उन्हें हटाया जाए ऐसे ही लाइसेंस शाखा में पदस्थ प्रकाश परमार जो कि 13 वर्षों से अधिक होने के बाद भी एक ही जगह अंगद के पांव की तरह जमे हुए बैठे हैं, इन्हें हटाने वाला भी अभी तक कोई नहीं दिख रहा है जबकि कई बार इन पर लेनदेन के आरोप भी लग चुके हैं लेकिन केवल औपचारिक खानापूर्ति करके अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं, जबकि लाइसेंस शाखा में भी नेताओं का दबदबा ज्यादा देखा जा सकता है अगर शस्त्र लाइसेंस किसी को करवाना हो तो किसी बड़े नेता से भी लिखवा कर लाना पड़ रहा है। 

अगर नेता ने लिख दिया तो काम तुरंत हो जाएगा अगर आम नागरिक का लाइसेंस हो तो सालों लग जाएंगे परंतु काम नहीं हो पाएगा, कई शस्त्र लाइसेंस जो कि , 3 वर्षों से पेंडिंग पड़े वह आज तक नहीं हो पाए जबकि कई लोगों के तो 1 माह में ही लाइसेंस स्वीकृत होकर उन्हें दे दिए गए, अब आम आदमी के काम नहीं हो रहा है तो इसे क्या माना जाए हर आदमी तो नेता के पास पहुंचकर अपना काम नहीं करवा सकता है या फिर श्रीमान के पास जाकर कहा सकता है परंतु उसकी भी सुनवाई ना के बराबर ही है।

मंच से झोली फैलाकर ओमप्रकाश राजभर ने माँगा चंदा, देखते ही उमड़ पड़ी लोगों की भीड़

गरबा पंडाल में घुसे मुस्लिम युवक, लोगों ने फाड़ दिए कपड़े

बेटी संग रैंप पर उतरी ईशा कोपिकर 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -