बाबर आज़म ने विराट कोहली को पछाड़ते हुए बनाया बड़ा रिकॉर्ड
बाबर आज़म ने विराट कोहली को पछाड़ते हुए बनाया बड़ा रिकॉर्ड
Share:

इस्लामाबाद: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने गुरुवार को टी-20 में देश की ओर से किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक टी-20 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने रावलपिंडी में नेशनल टी-20 कप में सेंट्रल पंजाब की ओर से खेलते हुए नॉर्थन के खिलाफ अपना छठा टी-20 शतक जमाया। उनसे पहले अहमद शहजाद और कामरान अकमल ने 5-5 टी-20 शतक लगा चुके हैं। बाबर आजम ने इसी के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है। विराट ने 315 टी-20 मैचों में 5 शतक लगाए हैं। वहीं बाबर ने 194 मैचों में 6 शतक ठोंक दिए हैं।

इसी के साथ बाबर आजम टी-20 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में रोहित शर्मा और शेन वाटसन के साथ शामिल हो गए हैं।  पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने 63 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की सहायता से नाबाद 105 रन बनाए। हालांकि, उनकी टीम यह मुकाबला हार गई। बतौर एशियाई बल्लेबाज टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वो संयुक्त रूप से रोहित शर्मा के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में आने से बाबर आजम खुश होंगे। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में होगा। दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज़ इस मुकाबले से करेंगी। भारत और पाकिस्तान इससे पहले ICC वर्ल्ड कप 2019 में भिड़े थे। इसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया था। वर्ल्ड कप की बात करें तो पाकिस्तानी टीम भारत को आज तक नहीं हरा सकी है।

जूनियर ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप: मनु भाकर ने जीता गोल्ड, 16 वर्षीय इशा सिंह को मिला सिल्वर मेडल

2 दिन में तीसरे दिग्गज ने किया हॉकी से संन्यास का ऐलान

विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने छोड़ा IPL, पंजाब किंग्स को अधर में छोड़कर लौटेंगे स्वदेश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -