पाकिस्तान में प्रशिक्षण दे सकते हैं योग गुरू बाबा रामदेव
पाकिस्तान में प्रशिक्षण दे सकते हैं योग गुरू बाबा रामदेव
Share:

जैसलमेर : लोकप्रिय योग गुरू बाबा रामदेव यूं तो सरहद लांघकर विश्व को योग का ज्ञान देने के लिए कई बार विदेश की सैर पर जा चुके हैं लेकिन इस बार उन्होंने भारतीय सीमा पर बार-बार गोलीबारी करने वाले पाकिस्तान को योग का गुर देने में रूचि जगाई है। उन्होंने कहा है कि वे योग का ज्ञान पाकिस्तान तक पहुंचाना चाहते हैं। हालांकि फिलहाल इस बारे में उनकी दोनों ही ओर की सरकारों से कोई चर्चा नहीं हो सकी है, लेकिन हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान से सटे भारतीय क्षेत्र जैसलमेर में योग शिविर के दौरान यह बात कही।

दरअसल वे सीमा सुरक्षा बल के जवानों के लिए आयोजित किए गए योग प्रशिक्षण शिविर में जवानों को प्रशिक्षण दे रहे थे। शिविर का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान से योग के प्रशिक्षण को लेकर निमंत्रण मिलता है तो वे जरूर वहां जाऐंगे उन्होंने कहा कि दोनों देशों में जमीनी भेद हो सकता है लेकिन दिलों में भेद नहीं होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि योग गुरू बाबा रामदेव ने जवानों को पारिवारिक और सेवाकाल के तनाव के बीच जीवन जीने के बारे में बताया यही नहीं योग के माध्यम से चुस्त-दुरूस्त रहने को लेकर भी उन्होंने योग सिखाए। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -