JNU विवाद : बाबा रामदेव ने भी बनाया राहुल गांधी को निशाना
JNU विवाद : बाबा रामदेव ने भी बनाया राहुल गांधी को निशाना
Share:

नई दिल्ली : जेएनयू में चल रहे विवाद के बीच में अब योग गुरु बाबा रामदेव भी कूद पड़े है। उन्होने आरोपी छात्रों के खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा चलाए जाने को लेकर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया को लेकर राहुल पर धावा बोला है। बाबा ने कहा कि देशद्रोही के साथ यारी भी गद्दारी होती है।

राहुल गांधी के खिलाफ इलाहाबाद मजिस्ट्रेट कोर्ट में दायर याचिका पर गुरुवार को प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होने कहा कि देशद्रोह करना और देशद्रोह को समर्थन करना भी कानूनी और अध्यात्मिक दृष्टि से अपराध माना गया है। बता दें कि जेएनयू मामले में राहुल गांधी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए बुधवार को इलाहाबाद के एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में परिवाद दाखिल हुआ था।

अदालत ने अधिवक्ता सुशील मिश्र की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित कर लिया। राहुल गांधी ने जेएनयू के मामले में हुई गिरफ्तारी को गलत बताकर उसकी निंदा की थी। इसी बात को लेकर सुरेश मिश्र ने राहुल पर आइपीसी की धारा 124ए के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने के मामले में परिवाद दाखिल किया था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -