आचार्य बालकृष्ण के साथ हुई घटना की जांच कराएंगे बाबा रामदेव
आचार्य बालकृष्ण के साथ हुई घटना की जांच कराएंगे बाबा रामदेव
Share:

हरिद्वार : पतंजलि योगपीठ के महामंत्री और बाबा रामदेव के घनिष्ठ सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की अचानक तबीयत बिगड़ गयी थी। जिसके कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार शाम उन्हें छुच्ची मिल गयी। इस मुद्दे पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण के साथ बड़ी दुर्घटना होते-होते बची है। इस मामले की हर स्तर पर जांच कराई जाएगी। आचार्य बालकृष्ण कड़ी सुरक्षा के बीच दिव्य योग मंदिर पहुंचे।

यहां पत्रकारों से बातचीत में योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण के साथ यह घटना कैसे और किसके द्वारा हुई। इन सब बिंदुओं की जांच कराई जाएगी। स्वामी रामदेव ने कहा कि आचार्य पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनको जो मानसिक आघात पहुंचा है उसमें सुधार हो रहा। आचार्य बालकृष्ण के स्वास्थ्य में रविवार को काफी सुधार हुआ। रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती सहित कई संतों ने कनखल स्थित दिव्य योग मंदिर पहुंचकर आचार्य बालकृष्ण से कुशलक्षेम पूछी।

पतंजलि योगपीठ के सूत्रों के मुताबिक रविवार सुबह पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने दिव्य योग मंदिर पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम जानी। इसके बाद स्वामी चिदानंद मुनि और जमायत उलेमा-ए-हिंद के महामंत्री महमूद असद मदनी भी उनका हालचाल जानने पहुंचे। देर शाम बाबा हठयोगी स्वामी ऋषिश्वरानंद सहित कई अन्य संतों ने भी दिव्य योग मंदिर पहुंचकर आचार्य बालकृष्ण से भाेट की।

स्वामी रामदेव ने बताया कि पतंजलि योगपीठ में अब कोई भी खाद्य पदार्थ कई स्तर की जांच के बाद ही लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैंने पहले भी आचार्य बालकृष्ण को किसी भी शख्स के हाथ से खाद्य पदार्थ ना खाने के लिए सचेत किया था। बाबा रामदेव ने बताया कि कुछ लोगों ने यह बातें फैलाई कि आचार्य बालकृष्ण को पैरालिसिस और हार्ट अटैक हुआ जो गलत है। उन्होंने कहा कि यह सब बातें गलत हैं। उनका अब आगे इलाज पतंजलि में किया जाएगा।

आईटीबीपी जवान के परिवार के साथ मारपीट, सीएम ने दिए जांच के आदेश

असमः एनआरसी में फर्जी दस्तावेज लगाने के मामले में मुस्लिमों से आगे हिंदु समुदाय

तिरुपति मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, एक दिन में आया चार करोड़ का चढ़ावा

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -