ऐसे करें बालतोड़ के असहनीय दर्द को दूर
ऐसे करें बालतोड़ के असहनीय दर्द को दूर
Share:

बालतोड़ है तो छोटी सी परेशानी लेकिन ये दर्द बहुत ज्यादा देती है. इससे अच्छे अच्छे घबराते हैं. इसका दर्द कई बार असहनीय हो जाता है. इसके लिए कई उपाय करने पर भी ये ठीक नहीं होता. ऐसे में आज हम आपको बालतोड़ से निजात पाने के कुछ उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जो आपके लिए बेहद ही कारगार साबित होने वाले हैं. जानिए ये उपाय 

सबसे पहले देसी घी में 1 चम्मच मैदा मिलाकर उसे पका लें और इसका पेस्ट बन जाने पर सोते समय बालतोड़ वाली जगह पर बांध लें. दो दिनों के भीतर ही बालतोड़ ठीक हो जाता है. 

हल्दी में सरसों का तेल मिलाकर उसे हल्का गरम कर लें और इसे बालतोड़ वाली जगह पर लगाने से  तुरंत लाभ मिलता है.

पीपल की छाल को पानी के साथ मिलाकर घिस लें और इस पेस्ट को बालतोड़ पर लगाते रहने से थोड़े ही दिनों में बालतोड़ से निजात मिल जाता है. 

जब बालतोड़ होता है तो उसके शुरूआत में गेहूं के 15 दानों को चबाकर उसके लेप को बालतोड़ वाली जगह पर लगाने से बाल तोड़ जल्द ठीक हो जाता है. या फिर नीम के पत्तों को पीसकर लगाने से भी बालतोड़ में राहत मिलती है.

मैदे में रूई को 15 से 20 मिनट तक भिगों लें और रूई को निचोड़कर बालतोड़ वाली जगह पर बांधने से 3 दिनों में ही यह रोग ठीक हो जाता है. 

बालतोड़ वाली जगह को हल्का सा दबाने से उसकी कील निकाल लें. यह थोड़ा सा दर्द जरूर करता है लेकिन आसानी से कील निकल जाती है. फिर उस जगह हल्दी को लगा लें. 

पीसी हुई मेंहदी भिगोकर उसे बालतोड़ के स्थान पर गाढ़ा-गाढ़ा लेप सुबह और रात को लगाने से बालतोड़ शीघ्र ही ठीक हो जाता है.

बच्चों के दांतों में है दर्द, अब झट से होगा दूर

इन कारणों से होती है पैरों में जलन, ये रहे उपाय

बाजारू कंडीशनर को छोड़ें घर में बनाये नेचुरल कंडीशनर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -