शशि कपूर आज 79 साल के हो गए है. बॉलीवुड में लेजेंड मैन के नाम से प्रसिद्ध शशि कपूर ने लगभग 100 फिल्मो में काम किया है. जिनमे अमिताभ बच्चन के साथ दिवार फिल्म में इनके किरदार को हमेशा याद किया जाता है.
इनकी सबसे ज्यादा हड़कंप मचाने वाली फिल्म 'सिद्धार्थ' भारत में रिलीज ही नहीं हुई थी. इस फिल्म ने बहुत बबाल मचाया था. जिसका कारण था इस फिल्म की एक्ट्रेस का बिल्कुल निर्वस्त्र होना. जी हाँ सिद्धार्थ फिल्म में शशि कपूर के सामने सिमि गरेवाल बिल्कुल न्यूड होकर खड़ी हुई थी. इस सीन के कारण यह फिल्म हमेशा कंट्रोवर्सी में फँसी रही.
शशि कपूर की इंग्लिश में बनी इस फिल्म ने पूरी दुनिया में खूब नाम कमाया लेकिय इसे भारत में कोई नहीं देख पाया था. सिमी गरेवाल और शशि कपूर का न्यूड सीन वाली तस्वीर एक विदेशी मैगज़ीन का कवर पेज भी बनी थी. हम आपको जानकारी दे दे की भारत की यह पहली ऐसी फिल्म थी जिसमे किसी ऐक्ट्रेस को न्यूड दिखाया गया था.
रातो रात प्रसिद्धि पाने के बाद रातो रात ही विवादों में फंस गया ये हिट भजन
भले ही छोटे बजट की हो फिल्म लेकिन लीड रोल ही करना चाहूंगा: दिलजीत सिंह दोसांझ
अब KBC को होस्ट करती नजर आ सकती है दबंग गर्ल सोनाक्षी