मोदी की बाढ़ में बह गये कांग्रेस, ममता और सपा

आजमगढ़ : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यहां परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुये कांग्रेस समेत अन्य सभी विपक्षी दलों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी की बाढ़ में कांग्रेस, ममता, सपा, बसपा, कम्युनिस्ट और केजरीवाल सारे बह गये है। इन सभी को कुछ भी समझ में नहीं आ रही है लेकिन अब सब मिलकर हाय तौबा मचाने का काम करने लगे है।

शाह का संकेत मोदी सरकार की नोटबंदी का विरोध करने वाले विपक्षी दलों की तरफ था। सपा के गढ़ आजमगढ़ में परिवर्तन यात्रा के दौरान शाह ने विपक्षियों को निशाने पर लिया और कहा कि यूपी की सपा सरकार ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। मोदी सरकार ने भले ही एक लाख करोड़ रूपये से अधिक की राशि यूपी की सपा सरकार को दी थी लेकिन सपा सरकार ने विकास के नाम पर एक पैसा भी खर्च नहीं किया।

शाह ने कहा कि यूपी की जनता विकास चाहती है और बीजेपी ही यहां का विकास कर सकती है। उन्होंने यूपी के युवाओं को भी रोजगार देने का वादा किया तथा कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद राज्य का एक भी युवा बेकार नहीं रहेगा।

शाह ने फूंका चुनावी बिगूल, परिवर्तन यात्रा शुरू

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -