जब आजम खान को आया गुस्सा, वीडियो हुआ वायरल
Share:

रामपुर : यूपी विधान सभा चुनाव में अपने विवादित बोलों से चर्चा में रहने वाले सपा नेता आजम खान के चुनाव बाद भी तेवर ढीले नहीं हुए हैं. आजम खान का नाराजगी से भरा एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल यह किस्सा रामपुर में उनकी जीत के बाद का है. वह अपनी जीत का प्रमाण पत्र लेने के लिए गए, लेकिन उस रोज बारिश होने के कारण रास्‍ते में कीचड़ होने के कारण मतगणना कार्यालय तक पहुंचने में उनको परेशानी हुई. उनको गाड़ी से उतरकर पैदल चलना पड़ा. रास्‍ते में भी कीचड़ था. कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद एक अधिकारी पर वह काफी गुस्‍सा हो गए.

बता दें कि वीडियो में वह अधिकारी से यह कहते दिख रहे हैं कि ये भी मोदी जी ने कहा था कि ऐसे लाना है. चलेंगे आप उस रास्‍ते पर. हम ये सर्टिफिकेट बाद में ले लेंगे. चलिए पहले उस रास्‍ते पर चलकर देखिए. हालांकि, ये बात हमारे लिए शर्म की है कि मंडी में इतनी गंदगी है. बुरी बात है ये. अच्‍छी बात नहीं है ये. इतनी-इतनी कीचड़... और अभी सरकार है. अभी मैं मिनिस्‍टर हूं और आचार संहिता हटने के बाद तक रहूंगा जब तक नई सरकार नहीं बनेगी और उन दो-तीन दिन में आप पर एक्‍शन लेने का हक भी होगा मेरे पास.

आजम खान ने उस अधिकारी को अपने अहसान की याद भी दिलाते हुए कहा, इसीलिए लाए थे हम आपको ट्रांसफर कराकर. आप तो कूड़े में पड़े हुए थे. रोए थे आप. इतनी जल्‍दी नजरें बदलते हो. इस रास्‍ते से हमें लाना आपको शोभा दिया. इतनी कीचड़ है. फिसल जाएं तो तमाशा बन जाएं पूरी नेशनल न्‍यूज में. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही ट्विटर वगैरह पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

यह भी पढ़ें

आजम बोले- मुसलमान खाली बैठेगा तो बच्चे ही पैदा करेगा

शिवराज ने कहा: आजम खान का नाम ले लूं तो नहाना पड़ता है

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -