आदिपुरुष पर लगे बैन.., अयोध्या स्थित राम मंदिर के मुख्य पुजारी की मांग
आदिपुरुष पर लगे बैन.., अयोध्या स्थित राम मंदिर के मुख्य पुजारी की मांग
Share:

नई दिल्ली: 500 करोड़ के बजट में बनी कई स्टार्स से सजी फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म में भगवान श्री राम, हनुमान जी और रावण के गलत चित्रण को लेकर इस पर फ़ौरन प्रतिबन्ध लगाने की माँग की गई है। उत्तर प्रदेश में अयोध्या स्थित राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बुधवार (5 अक्टूबर) को कहा कि भगवान राम, हनुमान और रावण का चित्रण महाकाव्य के मुताबिक नहीं है। ये फिल्म उनकी गरिमा के विरुद्ध है। सत्येंद्र दास ने कहा है कि फिल्म बनाना कोई अपराध नहीं है, किन्तु उन्हें सुर्खियों में लाने के लिए जानबूझकर विवाद पैदा करने के लिए नहीं बनाया जाना चाहिए।

बता दें कि, प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर ‘आदिपुरुष’ का 1.46 मिनट का टीजर 2 अक्टूबर 2022 को अयोध्या में रिलीज किया गया था। उसके बाद से ही यह फिल्म विवादों में घिरी हुई है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी इस टीजर की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डिप्टी सीएम पाठक ने कहा कि, 'संतों ने जो कुछ भी कहा है, उस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। फिल्मों ने अक्सर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है। जब भी हमारी संस्कृति पर हमला हुआ, इन्हीं संतों और अखाड़ों ने हमारी संस्कृति की रक्षा की है। हमें अपनी संस्कृति पर गर्व है।'

वहीं, इस फिल्म को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि, 'मैंने अभी तक टीजर नहीं देखा, किन्तु यदि इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची है, तो इसे दर्शकों को दिखाने से पहले ठीक करने की आवश्यकता है।'

जब अज़ान के लिए अमित शाह ने बीच में ही रोक दिया अपना भाषण, जनता से अनुमति लेकर दोबारा बोले

पहली बार 10 हज़ार करोड़ के पार पहुंचा पंजाब का GST कलेक्शन, गदगद हुए केजरीवाल

राष्ट्रपति मुर्मू के लिए कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, अधीर रंजन भी कर चुके हैं अपमान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -