राम मंदिर भूमि पूजन से पहले ओवैसी का ट्वीट हो रहा वायरल, कहा- ' बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी...'
राम मंदिर भूमि पूजन से पहले ओवैसी का ट्वीट हो रहा वायरल, कहा- ' बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी...'
Share:

काफी समय के इंतजार के बाद अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होने को है. वहीं आप जानते ही होंगे कि आज यानी बुधवार को भूमिपूजन होने वाला है. जी दरअसल इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं लेकिन इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भूमिपूजन के मुहुर्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हाल ही में उन्होंने कहा कि, 'मंदिर का 'शिलान्यास' वेद द्वारा स्थापित ज्योतिष शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है, हे प्रभु, हमें क्षमा करना.' इसके अलावा उन्होंने कहा, 'यह निर्माण निर्विघ्न रूप से पूरा हो यही हमारी आप से प्रार्थना है. जय सिया राम.'

वैसे उनसे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भूमिपूजन को लेकर ट्वीट कर कहा था, 'जय महादेव जय सिया-राम. जय राधे-कृष्ण जय हनुमान. भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरुषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी.'

इसी के साथ असदुद्दीन ओवैसी ने भी एक ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, 'बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी इंशाल्लाह.' अब बात करें राम जन्म भूमि के बारे में तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने जा रहे हैं. वहीं इससे पहले भूमिपूजन की सारी तैयारियां हो गई है और अयोध्या के आश्रमों में भजन-कीर्तन शुरू हो चुके हैं.

लेबनान की राजधानी बेरूत में बड़े धमाके से घायल हुए 4000 लोग, एमरजेंसी लागू

खत्म हुआ वर्षों का इंतजार, आज शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण

जानिए क्यों बहुत ख़ास है राम मंदिर भूमि पूजन के 32 सेकेंड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -