बॉलीवुड की वांटेड गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री आयशा टाकिया की बीते दिनों कुछ तस्वीरें सामने आयी थी. जिसमे उनका चेहरा बदला हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में यह खबरे आने लगी थी कि आयशा ने अपने चेहरे पर प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. लेकिन हाल ही में आयशा ने इन सारी बातो को महज एक अफवाह बताया है.
आयशा ने कहा कि यह फोटो उनका असली फोटो नहीं है बल्कि फोटो के साथ में छेड़छाड़ की गई है. और मॉर्फ्ड करके उनका चेहरा बदला गया है. आयशा ने बताया इन दिनों वे काफी ज्यादा व्यस्त है. जहाँ वे अपने परिवार को लेकर व्यस्त है वही वे फैशन लाइन और रेस्ट्रॉन्ट को लॉन्च करने वाली है.
साथ ही में एक बार फिर वे फिल्मो में अपना कमबैक करने वाली है.ऐसे में उनके पास प्लास्टिक सर्जरी के लिए टाइम ही नहीं हिअ. आयशा ने बताया कि जब उनका अजीबोगरीब चहरे वाला फोटो आया तो मुझे उसे देखकर हंसी आ गई क्योकि यह फोटो मेरे चेहरे से काफी बड़ा था जबकि मेरे चेहरे का आकर काफी छोटा है.
मुझे एक समय में इसकी गंदी लत लग गई थी, कैटरीना कैफ
बाहुबली देखने गयी साध्वी जयश्री को भगाने के आरोप में 6 लोग गिरफ्तार