कफ की समस्या से रहते है परेशान, इन चीजों का बिलकुल भी न करें सेवन
कफ की समस्या से रहते है परेशान, इन चीजों का बिलकुल भी न करें सेवन
Share:

वात और पित्त के साथ बॉडी में कफ का संतुलन सही होना आवश्यक है. कफ के बढ़ने पर 28 तरीके के रोग आपको हो सकते हैं. लेकिन इन रोग से बचने के लिए आपको ऐसी चीजों से दूर रहना होगा, जो कफ को पैदा करती हैं या कफ को बढ़ा देती हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सी चीजें कफ में नहीं चाहिए और किन चीजों का उपयोग करना चाहिए -

1. वसायुक्त चीजें - 
वसायुक्त चीजों का उपयोग कफ बढ़ाने का कार्य करता हैं इसलिए जितना हो सके इनसे बचने का प्रयास करें.

2. दूध - 
दूध कफ को बढ़ाने का काम करता है. आपकी अगर कफ प्रकृति है तो आपको दूध का उपयोग कम करना चाहिए या फिर
हल्दी के साथ दूध का इस्तेमाल करें.

3. मांस -
 कफ के बढ़ने पर मांस का उपयोग आपके लिए हानिकारक हो सकता है, इस वजह से कफ होने पर मांस का उपयोग करने से दूर रहे और अगर कफ की तासीर हो तो मांस का उपयोग कम से कम ही करें.

4. मक्खन -
मक्खन में वसा ज्यादा मात्रा में होती है, इसलिए यह कफ को बढ़ाने का कार्य करती है. कफ की परेशानी में मक्खन या मक्खन युक्त चीजों का उपयोग करने से बचे.

5. पनीर -
वैसे तो पनीर से कफ बनता ही है, कई लोगों को पाचन संबंधी दिक्कत भी हो जाती है क्योंकि कुछ लोगों को पनीर सरलता से नहीं पच पता है. इसलिए इसका अति उपयोग न करें.

इन चीजों का करें सेवन -
1. प्रातः या दिन के आहार के बाद गुड़ का उपयोग लाभदायक हो सकता है.   दरअसल, गुड़ की तासीर गर्म रहती है, यह कफ को कम करने के साथ ही पाचन प्रक्रिया को अच्छा बनाती है.

2. तुलसी, सौंठ, अदरक और शहद जैसी चीजों का इस्तेमाल कफ को कम करने में बेहद लाभदायक होता है, तो इन्हें किसी भी प्रकार से अपने आहार में शामिल करें.

हिमाचल द्वारा केंद्र से की गई इलेक्ट्रिकल उपकरण पार्क की मांग

अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित हुए संदेश झिंगन, कप्तान छेत्री समेत फुटबॉलरों ने की जमकर तारीफ

जफ़र इस्लाम को मिलेगा 'मिशन सिंधिया' को पूरा करने का इनाम, भाजपा देगी राज्यसभा टिकट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -