बिलासपुर: रेलवे लाइन पर गुरुवार सुबह एक ट्रैन का इंजन फेल होने की वजह से करीब आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा. कोरबा के टीपी नगर रेलवे फाटक में गुरुवार को दोपहर 12 बजे मालगाड़ी का इंजन फंस गया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद लोग बंद फाटक पार कर रहे थे।
इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी आ गई. हालांकि गनीमत थी कि कोई हादसा नहीं हुआ. कई बार फाटक बंद होने के दौरान लोग जल्दबाजी में फाटक पार करने के चक्कर में हादसे हो चुके हैं. इन हादसों से सबक न लेते हुए लोग इसके बाद भी लापरवाही बरतते हैं.
रेल एडमिनिस्ट्रेशन और मिनिस्ट्री इस बारे में लोगों को जागरुक करता रहता है।