इंटरनेशनल मार्केट में एक साल पहले लॉन्च हुई स्कोडा की सुपर्ब कार का नया वर्जन मंगलवार को आखिरकार भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 22.68लाख (एक्सशोरूम,मुंबई) तय की है. कंपनी ने कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ उतारी है.
स्कोडा सुपर्ब कों 173 bhp,1.8 लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है. वही यह कार 178bhp, 2.0 TDI डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध है. कंपनी ने यह कार खास युवाओ कों ध्यान में रख कर डिजाईन की है. कंपनी ने कार में शानदार स्लिकर हेडलाइट्स लगायी है, और इसके शानदार लुक को एलाय व्हील्स से नवाज़ा है. यह कार युवाओ कों खासी आकर्षित कर सकती है. कंपनी ने इस कार को फॉक्सवेगन के MQB प्लेटफार्म पर बनाया है. सुरक्षा के लिहाज से कंपनी ने इसमें ABS के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (EBS) दिया है. साथ ही कंपनी ने कार में 8 एयरबैग्स दिए है.
स्कोडा सुपर्ब के पेट्रोल (मैन्युअल) वर्जन कि कीमत 22.6लाख रुपये, पेट्रोल (आटोमेटिक) वर्जन की कीमत 23.91 लाख से लेकर 26.89 लाख रुपये तक रखी गयी है. वही इसके डीजल (आटोमेटिक) वर्जन की कीमत 26.39 लाख से 29.36 लाख रुपये के बिच रखी गयी है. यह कार भारतीय बाज़ार में 4 कलर मे उपलब्ध रहेगी जिसमे कैंडी वाइट, ब्लैक मैजिक पर्ल इफेक्ट, मेग्नेटिक ब्राउन मेटेलिक और बिज़नस ग्रे मेटेलिक शामिल है.